भोजन को पचाने के पाचन क्रिया के साथ ही दांतों का स्वस्थ होना भी बेहद आवश्यक होता है। आज के समय अधिकतर लोग ओरल हेल्थ और दांतों की साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इसके अलावा, सुबह के समय किसी भी टूथपेस्ट इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। जब भी टूथपेस्ट करें, इस बात का ध्यान दें कि उसमें किन कैमिकल्स या चीजों का उपयोग किया गया है। टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनियां अक्सर दांतों को चमकदार बनाने के लिए कई तरह के हानिकारक कैमिकल्स का उपयोग करती हैं। इस लेख में जानते हैं कि क्या दांतों के लिए सल्फेट युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
क्या सल्फेट युक्त टूथपेस्ट दांतो के लिए फायदेमंद होते हैं? - Is sulfate in toothpaste good for teeth in Hindi
सल्फेट्स एक प्रकार के केमिकल होता है, जिन्हें मुख्य रूप से सफाई प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है। नोएड़ा के सेक्टर 12 के डेंटल केयर क्लीनिक के सीनियर डेंटिस्ट डी एस यादव बताते हैं कि टूथपेस्ट में जो सल्फेट आमतौर पर उपयोग होता है, उसे सोडियम लॉरिल सल्फेट (SLS) के नाम से जाना जाता है। SLS एक सर्फेक्टेंट है, जिसका मतलब है कि यह झाग बनाने में मदद करता है। जब हम टूथपेस्ट का उपयोग करते हैं, तो SLS झाग बनाकर हमारे मुंह में प्लाक और गंदगी को साफ करने में सहायता करता है। अगर आपके मसूड़े संवेदनशील हैं या आपको अक्सर मुंह में जलन या अल्सर की समस्या होती है, तो सल्फेट-फ्री टूथपेस्ट का उपयोग करना बेहतर हो सकता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सल्फेट युक्त टूथपेस्ट के कुछ नुकसान और कुछ फायदे होते हैं।
सल्फेट युक्त टूथपेस्ट के फायदे - Benefits of Sulfate Toothpaste In Hindi
सफाई में मदद करता है
सोडियम लॉरिल सल्फेट (SLS) एक प्रभावी सर्फेक्टेंट है, जो टूथपेस्ट को दांतों पर अच्छी तरह से फैलाने में मदद करता है। इसके झाग बनाने के गुण के कारण यह प्लाक और गंदगी को अच्छी तरह से साफ करता है।
मुंह में फ्रेशनेस लाए
सल्फेट की वजह से बनने वाला झाग हमारे मुंह को ताजगी का अहसास कराता है, जिससे ब्रश करने के बाद हमें साफ और ताजगी भरा महसूस होता है।
सोडियम लॉरिल सल्फेट (SLS) अन्य सफाई एजेंट्स के मुकाबले सस्ता होता है, जिसके कारण टूथपेस्ट का मूल्य भी कम रहता है। यदि, टूथपेस्ट में अन्य चीजों का उपयोग किया जाए तो इससे टूथपेस्ट की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।
सल्फेट युक्त टूथपेस्ट के नुकसान - Side Effects Of Sulfate Toothpaste In Hindi
मुंह में जलन
सोडियम लॉरिल सल्फेट (SLS) कुछ लोगों के लिए बहुत कठोर हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी त्वचा या मसूड़े संवेदनशील होते हैं। इससे मुंह में जलन या अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
मुंह में सूखापन और सूजन
कुछ लोगों के लिए सोडियम लॉरिल सल्फेट के कारण मुंह में सूखापन या मसूड़ों में सूजन की समस्या हो सकती है। यह स्थिति लंबे समय तक बनी रह सकती है और इसे नजरअंदाज करना उचित नहीं है।
इसे भी पढ़ें: दांतों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दांतों से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर
Are sulfates bad for teeth: टूथपेस्ट में सल्फेट्स के फायदे और नुकसान दोनों हैं। जबकि वे सफाई में मदद करते हैं और ताजगी का अहसास कराते हैं, सल्फेट युक्त टूथपेस्ट संवेदनशील मसूड़ों के लिए समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं। ऐसे में आप डेंटिस्ट से संपर्क करने के बाद टूथपेस्ट का चयन कर सकते हैं।