Doctor Verified

अक्‍ल दाढ़ न‍िकलवाने के बाद दांतों को साफ कैसे रखें? डॉक्‍टर से जानें

Wisdom Teeth Removal: अक्‍ल दाढ़ न‍िकलवाने के बाद दांतों को साफ करने का सही तरीका जान लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
अक्‍ल दाढ़ न‍िकलवाने के बाद दांतों को साफ कैसे रखें? डॉक्‍टर से जानें


How To Keep Teeth Clean After Wisdom Teeth Removal: विसडम टूथ यानि अक्ल दाढ़ मुंह के ठीक पीछे आने वाली एक दाढ़ है। इसे तीसरी दाढ़ भी कहते हैं। यह अगर सही दिशा में न निकले, तो दांतों में तेज दर्द होता है। कई बार अक्ल दाढ़ गम लाइन से ऊपर निकलती है। कोई भी समस्या होने से दांत के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है और दांतों में सूजन आ जाती है। आमतौर पर यह दाढ़ 17 से 25 साल की उम्र में निकलती है। यह स्थिति दर्दनाक होती है और व्यक्ति की ओरल हेल्थ को भी नुकसान पहुंचाती है। इसल‍िए इसे सर्जरी की मदद से न‍िकाल द‍िया जाता है। आइए आपको बताते हैं सर्जरी के बाद दांतों को साफ करने का सही तरीका। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के इन्‍द‍िरा नगर में स्‍थ‍ित शेखर डेंटल क्‍लीन‍िक के डॉ अनुभव श्रीवास्‍तव से बात की। 

wisdom teeth removal

अक्‍ल दाढ़ न‍िकलवाने के बाद दांतों की सफाई कैसे करें?- Cleaning Teeth After Wisdom Teeth Removal 

  • 2 म‍िनट के ल‍िए द‍िन में 2 बार ब्रश करना जारी रखें। 
  • फ्लोराइड युक्‍त टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल करें।
  • जीभ को भी ब्रश की मदद से साफ करें। 
  • अगर आपकी अक्‍ल दाढ़ हाल ही में न‍िकली है, तो अपने टूथब्रश को बदल लें।
  • सर्जरी के बाद, मुंह के साथ-साथ टूथब्रश की सफाई पर भी ध्‍यान दें।  

इसे भी पढ़ें- ओरल हेल्‍थ के ल‍िए सही माउथवॉश का चुनाव कैसे करें? डॉक्‍टर से जानें

अक्‍ल दाढ़ न‍िकलवाने के बाद इन बातों का ख्‍याल रखें- Tips to Use After Wisdom Teeth Removal 

  • अक्ल दाढ़ को मुंह से बाहर निकलवाने के बाद घाव वाले क्षेत्र को छूने से बचना चाहिए।
  • मुंह के भीतर के हिस्से को जोर से न धोएं और कुल्ला करते समय भी ज्यादा जोर न लगाएं।
  • अगर आपको दर्द हो रहा है तो सर्जरी साइट के बाहर अपने गालों पर आइस पैक लगाएं।
  • अगर आप असुविधा महसूस कर रहे हैं, तो डेंटिस्ट की बताई दर्द निवारक दवाएं लें।

हाइजीन का ख्‍याल रखें 

अक्ल दाढ़ निकलवाने के बाद डेंटल हाइजीन का पूरा ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। कई लोग यह जानना चाहते हैं क‍ि सर्जरी वाले द‍िन क्‍या ब्रश कर सकते हैं? इसका जवाब है क‍ि हां सर्जरी के बाद टूथ ब्रश कर सकते हैं। लेक‍िन धीरे से कुल्‍ला करें और सर्जरी स्थल के आसपास ब्रश करने में सावधान रहें। आपको इस बात का खास ख्‍याल रखना है क‍ि खाना खाने के बाद मुंह में हुए गड्ढे में कोई सामग्री न फंसे।  नमक के पानी से कुल्ला या टूथब्रश से अपना मुंह अच्छी तरह से साफ करते रहें।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

ब्‍लड टेस्‍ट कराने से पहले क‍िन बातों का ख्‍याल रखना चाह‍िए? डॉक्‍टर से जानें क्‍या करें और क्‍या नहीं

Disclaimer