Blood Test in Hindi: ब्लड टेस्ट की मदद से कई बीमारियों का पता लगाया जाता है। ब्लड टेस्ट एक आसान टेस्ट है जिसे घर बैठे भी कराया जा सकता है। आपके ब्लड सैंपल को लेने के बाद उसकी जांच लैब में होती है और बीमारी, इन्फेक्शन या किसी अन्य स्वास्थ्य जानकारी के बारे में पता लगाया जाता है। वैसे तो अन्य जांच के मुकाबले, ब्लड टेस्ट एक आसान टेस्ट है लेकिन फिर भी आपको इसे कराने से पहले कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए। अन्य जांच के मुकाबले, ब्लड टेस्ट ज्यादा कराया जाता है इसलिए इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में आगे बात करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
कब और कैसे कराएं ब्लड टेस्ट?- When to Go For Blood Test
20 से 21 साल की उम्र के बाद साल में एक बार कंप्लीट बॉडी चेकअप और ब्लड टेस्ट कराना चाहिए। ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट ज्यादातर 24 घंटों के अंदर आ जाती है इसलिए यह एक आसान तरीका है। ब्लड टेस्ट के जरिए अनुवांशिक बीमारियों के बारे में भी पता चल जाता है। किडनी, लिवर और हार्ट जैसे अंगों के रोगों के बारे में भी ब्लड टेस्ट के जरिए ही पता चलता है। शरीर में खून की कमी, ब्लड में किसी तरह का संक्रमण, ब्लड में ग्लूकोज की जांच, रेड और वाइट ब्लड सेल्स की मात्रा, प्लेटलेट्स काउंट और प्लाजमा आदि का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- ब्लड टेस्ट कराने से पहले कुछ खाना चाहिए या नहीं? जानें इससे जुड़ी जरूरी सावधानियां
ब्लड टेस्ट से पहले क्या करें?- Things to Do Before Getting A Blood Test
- ब्लड टेस्ट से पहले नींद पूरी करें। कई बार नींद की कमी के कारण ब्लड टेस्ट के नतीजों में अंतर आ जाता है।
- ब्लड टेस्ट से पहले तनाव लेने से बचें। इससे आप रिलैक्स रहेंगे और ब्लड टेस्ट में कोई परेशानी नहीं आएगी।
- अगर आप खाली पेट दवाएं लेते हैं, तो ब्लड टेस्ट वाल दिन सामान्य तरीके से दवाओं का सेवन कर सकते हैं।
ब्लड टेस्ट से पहले क्या न करें?- Things to Avoid Before Getting A Blood Test
- ब्लड टेस्ट से पहले आपको एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से क्रिएटिनिन लेवल बढ़ सकता है।
- ब्लड टेस्ट से पहले डिहाइड्रेशन से बचें। शरीर को हाइड्रेट रखें और फिर ब्लड टेस्ट कराएं।
- ब्लड टेस्ट कराने से पहले कुछ भी हैवी खाने से बचें। इससे जांच प्रभावित हो सकती है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।