What is MCH Level in Blood: एमसीएच क्या है? मीन कॉर्पसकुलर हीमोग्लोबिन या एमसीएच रेड ब्लड सेल्स को दर्शाता है। हीमोग्लोबिन एक प्रोटीन है जो फेफड़ों से ऑक्सीजन को पूरे शरीर में विभिन्न कोशिकाओं तक लेकर जाता है। ब्लड टेस्ट के जरिए हीमोग्लोबिन में एमसीएच या मीन कॉर्पसकुलर हीमोग्लोबिन के स्तर का पता लगाया जाता है। एमसीएच के सामान्य से कम या ज्यादा होना यह बताता है कि आपको एनीमिया या हाई कोलेस्ट्राल जैसी बीमारी है। कंप्लीट ब्लड काउंट में एमसीएच की भी जांच की जाती है। आम तौर पर एमसीएच की सामान्य रेंज 7 से 31 पिकोग्राम (pg) प्रति सेल होता है। इस लेख में जानेंगे लो एमसीएच लेवल का क्या अर्थ होता है और उससे कौन सी बीमारियां हो सकती हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
लो एमसीएच का मतलब क्या है?- Low MCH Level in Hindi
लो एमसीएच लेवल का अर्थ है आपको हाइपोक्रोमिक एनीमिया है। यह एनीमिया तब होता है, जब ब्लड में ज्यादा हीमोग्लोबिन नहीं होता है। हीमोग्लोबिन के लिए आयरन जरूरी है। आयरन के बिना, हीमोब्लोबिन नहीं बन सकता। आयरन की कमी के कई कारण हो सकते हैं, पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग के कारण एनीमिया की समस्या हो सकती है, किडनी डिजीज के कारण भी शरीर में रेड ब्लड सेल्स की कमी हो सकती है। आयरन रिच डाइट न लेने से शरीर में आयरन की कमी हो जाती है। एमसीएच का स्तर कम होने के कारण थकान, सांस लेने में परेशानी, सीने में दर्द, चक्कर आना आदि लक्षण नजर आ सकते हैं। वहीं अगर एमसीएच लेवल हाई होगा, तो सिर दर्द और कमजोरी महसूस हो सकती है। 31 पिकोग्राम (pg) प्रति सेल से ज्यादा का स्तर हाई एमसीएच कहलाता है। दोनों ही स्थितियां शरीर के लिए हानिकारक होती हैं।
लो एमसीएच लेवल के कारण होने वाली समस्याएं- Problems Caused By Low MCH Level
- लो एमसीएच लेवल के कारण हार्ट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। लो एमसीएच लेवल के कारण ह्रदय गति बढ़ जाती है और ह्रदय की कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है।
- लो एमसीएच लेवल में मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने के कारण बार-बार सिरदर्द या चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
- लो एमसीएच लेवल के कारण ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिसके कारण शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है, जिससे इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
- लो एमसीएच लेवल के कारण एकाग्रता में कमी और मानसिक थकावट महसूस हो सकती है क्योंकि दिमाग को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है।
- ऑक्सीजन की कमी से शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।