Expert

चेहरे पर क्यों नहीं करवाना चाहिए वैक्स, एक्सपर्ट से जानें इसके 3 कारण और त्वचा को होने वाले नुकसान

Facial Waxing Side Effects In Hindi: चेहरे पर वैक्स कराने से आपकी त्वचा को कई नुकसान हो सकते हैं, जानें आपको क्यों नहीं करना चाहिए फेशियल वैक्सिंग।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर क्यों नहीं करवाना चाहिए वैक्स, एक्सपर्ट से जानें इसके 3 कारण और त्वचा को होने वाले नुकसान


शरीर पर बाल होना बहुत आम है, हम सभी के शरीर के अलग-अलग अंगों पर बाल होते हैं। शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग सबसे आसान और अच्छा तरीका माना जाता है। अक्सर कुछ महिलाएं चेहरे पर भी अनचाहे बालों का सामना करती हैं और वे शरीर के अन्य अंगों की तरह चहरे पर मौजूद अनचाहे बालों (होंठ, गाल और ठुड्डी पर बाल) को हटाने के लिए वैक्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या चेहरे के बालों को हटाने के लिए वैक्स का इस्तेमाल सही है? स्किनकेयर एक्सपर्ट और कॉस्मोलॉजिस्ट डॉ. गीतिका मित्तल गुप्ता की मानें तो फेशियल वैक्सिंग करना चेहरे के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है। इस लेख में हम जानेंगे इसके 3 कारण कि आपको फेशियल वैक्सिंग क्यों नहीं करनी चाहिए और फेशियल वैक्सिंग से त्वचा को होने वाले नुकसान (Disadvantages Of Facial Waxing Reasons To Avoid In Hindi)।

 

इन 3 कारणों से नहीं करनी चाहिए फेशियल वैक्सिंग (Reasons To Avoid Facial Waxing In Hindi)

  1. अगर आप चेहरे के बालों को हटाने के लिए बार-बार वैक्सिंग करती हैं, तो ऐसा करने से त्वचा की एक परत निकल जाती है। आमतौर पर फेशियल वैक्सिंग ज्यादा नुकसानदायक नहीं होती है, लेकिन अगर आप ऐसा  नियमित रूप से कर रहे हैं (उदाहरण के लिए 15 दिन में एक बार), तो समय के साथ यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है यहां तक कि आपको जली हुई या बर्न स्किन दे सकता है और त्वचा को कमजोर बना सकता है।
  2. अपने चेहरे पर वैक्सिंग करने के लिए बाद जब आप अपने दैनिक स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी त्वचा में जलन हो सकती है और त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
  3. अगर आपकी त्वचा शुष्क या संवेदनशील है और आप फेशियल वैक्सिंग करते हैं तो इससे आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं बढ़ सकती हैं।

इसे भी पढें: टी-ट्री ऑयल से बनाएं अपने होठों को सॉफ्ट और खूबसूरत, जानें इस्तेमाल का तरीका

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Geetika Mittal Gupta (@drgeetika)

फेशियल वैक्सिंग से होते हैं चेहरे की त्वचा को ये नुकसान (Facial Waxing Side Effects On Face In Hindi)

1. चेहरा लाल होना और त्वचा में जलन

फेशियल वैक्सिंग के तुरंत बाद चेहरे की त्वचा पर लालिमा और जलन की समस्या हो सकती है। अगर किसी व्यक्ति की त्वचा संवेदनशील है तो इससे उनमें ये समस्याएं अधिक बढ़ सकती हैं।

2. ढीली त्वचा

अगर आप बार-बार फेशियल वैक्सिंग करते हैं तो समय के साथ यह चेहरे की त्वचा को ढीला, कम लोचदार बना सकता है या झुर्रियों का कारण (Wrinkles Causes In Hindi) बन सकता है। क्योंकि वैक्सिंग के दौरान आपकी त्वचा खिंचती है और बार-बार खिंचाव के साथ त्वचा अपनी लोच खो देती है और ढीली पड़ने लगती है।

3. चेहरा काला पड़ना

फेशियल वैक्सिंग के कारण आपकी त्वचा काली पड़ सकती है। ऐसा आमतौर पर अंडरआर्म में होता है लेकिन ऐसा चेहरे की त्वचा के साथ भी हो सकता है। क्योंकि जब गर्म वैक्स को त्वचा पर अप्लाई किया जाता है और उसे खींचा जाता है तो यह आपकी त्वचा में पिगमेंट के उत्पादन का कारण बन सकता है जिससे चेहरे काला पड़ने लगता है।

इसे भी पढें: चेहरे पर लगाएं ये 5 तरह के तेल, मिलेगी दमकती त्वचा और कम होंगे एजिंग के लक्षण

4. सूरज के प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

चेहरे पर वैक्सिंग सूरज के प्रति आपकी त्वचा को संवेदनशील बनाती है। यही कारण है कि विशेषज्ञ वैक्सिंग के धूप के संपर्क में आने से बचने की सलाह देते हैं। वैक्सिंग से त्वचा की ऊपरी परत को बाहर निकाल जाती है ऐसे में जब आपकी त्वचा धूप के संपर्क में आती है तो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है।

All Image Source: Freepik.com

Read Next

स्किन पर नैचुरल ग्लो चाहिए? अपनी डाइट और स्किन केयर रूटीन में आज से करें ये 5 बदलाव

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version