Remedies For Skin Redness: क्‍या आपकी भी है सेंसेटिव स्किन? तो स्किन रेडनेस होने पर झट से करें ये 3 काम

 क्‍या आप भी स्किन रेडनेस से परेशान रहते हैं? तो आइए यहां हम आपके लिए कुछ आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो आपको इस समस्‍या से छुटकारा दिलाएंगे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Remedies For Skin Redness: क्‍या आपकी भी है सेंसेटिव स्किन?  तो स्किन रेडनेस होने पर झट से करें ये 3 काम

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो धूप या थोड़ा सा खुजली करने पर भी आपकी स्किन लाल पड़ जाती है। हालांकि, स्किन रेडनेस के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे तीव्र कसरत करना, धूप में निकलना, त्वचा के मुंहासे और वैक्सिंग। यह सभी चीजें आपकी स्किन की रेडनेस को बढ़ा सकती हैं लेकिन इनमें से कुछ कारण अस्थायी हो सकते हैं और हल्के प्रभाव डाल सकते हैं, जबकि त्वचा की समस्याओं जैसे सोरायसिस के लिए एक्‍सपर्ट से ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। ऐसी समस्‍या पर आप घरेलू उपचार के बजाय स्किन रेडनेस का इलाज एक्‍सपर्ट से कराएं। इसके अलावा, आपको ट्रीटमेंट से पहले स्किन रेडनेस के पीछे के कारण को जानना महत्वपूर्ण है।

कई बार स्किन रेडनेस आपकी किसी फूड एलर्जी के कारण हो सकती है, जो कि एलर्जी की प्रतिक्रिया के कारण होता है। कभी-कभी यह टूटी स्किन सेल्‍स के कारण भी हो सकता है। लगातार गुलाबी या लाल स्किन का होना एक बड़ा चेतावनी संकेत हो सकता है। इसके लिए आपको हमेशा स्किन एक्‍सपर्ट से ट्रीटमेंट की जरूरत है। हालाँकि, घरेलू उपचार आपकी अस्थायी रहने वाली स्किन रेडनेस में राहत दिला सकते हैं। आइए यहां हम आपको स्किन रेडनेस और बर्निंग को शांत करने के कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं।  

1. कोल्ड कंप्रेस

Cold Compress

जब आपकी स्किन के किसी हिस्‍से में ब्‍लड वैसेल्‍स यानि रक्त वाहिकाएं चौड़ी हो जाती हैं, तो रक्त प्रवाह बढ़ने से त्वचा लाल हो जाती है। इसलिए कोल्‍ड कंप्रेस की मदद से इसका इलाज किया जा सकता है। यह एक ठंडा सेक होता है, जिसमें एक प्लास्टिक बैग में कोल्‍ड वाटर या आइस से ठंडा सेक दिया जाता है। इसके अलावा, एक साफ कपड़े में बर्फ के टुकड़ों को रखकर भी यह किया जा सकता है। आपको केवल 5-5 मिनट के लिए प्लास्टिक बैग को प्रभावित जगह पर लगाना है। यह तुरंत आपको राहत दिलाएगा। आप इसे 2-3 बार या आवश्यकता के अनुसार दोहराएं।

इसे भी पढ़ें: टी-ज़ोन के पिंपल्‍स और एक्‍सट्रा ऑयल को कम करने मे मदद करेंगी 5 ईजी टिप्‍स

2. रोजवॉटर से फेस मास्क बनाएं

रोजवॉटर त्‍वचा के लिए एक गुणकारी घटक है, जो कि संवेदनशील त्वचा के लिए सबसे अच्‍छा है। रोजवॉटर में शीतलन गुण होते हैं, जो त्वचा की लालिमा को शांत करते हैं। आप अपनी त्वचा को शांत करने के लिए ककड़ी या खीरे के रस को एक चम्मच शहद और रोजवाटर को मिलाएं। अब आप रेडनेस के लिेए इस मास्क अपनी संवेदनशील त्वचा पर लगाएं। यह आपको जल्‍द स्किन रेडनेस से राहत देगा। 

इसे भी पढ़ें: ग्‍लोइंग स्किन के लिए गुलाब की पंखुडियों से बनाएं ये खास फेस पैक, टैनिंग और पिंपल्‍स से भी मिलेगा छुटकारा

Rose Water Face Mask

3. एप्पल साइडर विनेगर 

एप्पल साइडर विनेगर स्किन रेडनेस से राहत पाने के लिए काफी प्रभावी हो सकता है। एप्‍पल साइडर विनेगर आपकी सेहत से लेकर त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखने में प्रभावी है। आप एप्‍पल साइडर विनेगर को अपनी त्‍वचा पर पानी के साथ पतला करके कॉटन की मदद से लगा सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप इसे पानी से पतला करते ही लगाएं और सीधे अकेला न लगाएं। क्‍योंकि यह एक मजबूत घटक है और इसे सीधे त्वचा पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। पानी एप्‍पल साइडर विनेगर के लगभग 4 चुना होना चाहिए, जिसके बाद आप इसे प्रभावित क्षेत्र पर स्प्रे करें। इसे अवशोषण के लिए फेस कॉटन पैड इस्‍तेमाल करें।

स्किन रेडनेस में इन चीजों से बचें

  • देर तक हॉट वाटर बाथ न लें। और त्वचा में जलन से बचने के लिए शॉवर ऑयल लगाएं। 
  • भूलकर भी स्किन एक्सफ़ोलिएशन न करें, इससे बचना ही बेहतर है। 
  • स्किन को मॉइश्‍चराइज करना न भूलें। 

Read More Article On Skin Care In Hindi

Read Next

त्वचा की नैचुरल ब्यूटी बरकरार रखने के लिए 20-30 की उम्र में जरूर फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन

Disclaimer