Expert

इन 5 त्वचा संबंधी समस्याओं में चेहरे पर बिलकुल न लगाएं टमाटर का रस, जानें क्यों?

Tomato Juice Side Effects for Face:  टमाटर का रस त्वचा की कई समस्याएं दूर करता है। टमाटर दाग-धब्बे मिटाता है। लेकिन, सभी लोगों को चेहरे पर टमाटर का रस लगाने से बचना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 त्वचा संबंधी समस्याओं में चेहरे पर बिलकुल न लगाएं टमाटर का रस, जानें क्यों?


Tomato Juice Side Effects for Face in Hindi: टमाटर सेहत के साथ ही, त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। टमाटर, त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और लाइकोपीन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद (Tomato Juice Benefits for Skin in Hindi) करते हैं। अक्सर लोग त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए चेहरे पर टमाटर के रस का इस्तेमाल करते हैं। टमाटर का रस, त्वचा के दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन मिटाने में असरदार होता है। लेकिन कुछ लोगों को टमाटर के रस से एलर्जी (Tomato Juice ke Nuksan) हो सकती है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने चेहरे पर टमाटर का रस बिलकुल नहीं लगाना चाहिए। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं किन लोगों को चेहरे पर टमाटर का रस नहीं लगाना चाहिए

1. सेंसिटिव स्किन

अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो चेहरे पर भूलकर भी टमाटर का रस न लगाएं। टमाटर का रस, सेंसिटिव स्किन पर इरिटेशन कर सकता है। इससे त्वचा पर जलन और रेडनेस की समस्या (Tomato Juice Side Effects for Skin in Hindi) हो सकती है। दरअसल, टमाटर में नेचुरल एसिड होता है, जिससे सेंसिसिव स्किन पर असर पड़ सकता है।

2. मुंहासे और पिंपल्स 

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे या पिंपल्स हैं, तो टमाटर का रस बिलकुल न लगाएं। टमाटर के रस में मौजूद एसिड, त्वचा को सेंसिटिव बना सकता है। टमाटर मुंहासों की समस्या बढ़ा सकता है। अगर सेंसिटिव स्किन वाले लोग चेहरे पर टमाटर का रस लगाएंगे, तो इससे मुंहासों की समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर टमाटर रगड़ने से दूर हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें सही तरीका

tomato juice

3. त्वचा में सूजन

अगर त्वचा पर सूजन या इन्फ्लेमेशन है, तो भी टमाटर के रस का इस्तेमाल करने से बचें। टमाटर, त्वचा की सूजन को बढ़ा सकता है। इसकी वजह से चेहरे पर पफीनेस नजर आ सकती है। कुछ मामलों में एक्जिमा जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं में त्वचा पर सूजन हो जाती है। अगर आपको ऐसी दिक्कत है, तो टमाटर का रस बिलकुल न लगाएं।

4. एलर्जी

कुछ लोगों को त्वचा पर टमाटर लगाने से एलर्जी हो सकती है। अगर आपको भी टमाटर से एलर्जी है, तो इसे चेहरे पर लगाने से बचें। अगर एलर्जिक वाले लोग, चेहरे पर टमाटर का रस लगाएंगे, तो इससे रेडनेस की समस्या हो सकती है। टमाटर का रस त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर इन 5 तरीकों से लगाएं टमाटर, निखर उठेगी स्किन

5. ड्राई स्किन

अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो भी टमाटर का रस इस्तेमाल करने से बचें। टमाटर का रस, त्वचा को ज्यादा ड्राई बना सकता है। इससे त्वचा डिहाइड्रेट हो जाती है। अगर आपकी ड्राई स्किन है और आप टमाटर का रस चेहरे पर लगाएंगे, तो इससे मुंहासों की समस्या हो सकती है।

Tomato Juice Side Effects for Skin: अगर आपकी ड्राई, सेंसिटिव स्किन है, आपको टमाटर से एलर्जी है या चेहरे पर मुंहासे हैं, तो आपको टमाटर का रस चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए। अगर आप चेहरे पर टमाटर का रस लगा रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

Read Next

मानसून में त्वचा को नमी और एक्ने से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, डॉक्टर से जानें

Disclaimer