
Benefits of Rubbing Tomato on Face: टमाटर का उपयोग अधिकतर घरों में किया जाता है। टमाटर को सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। साथ ही, टमाटर का सेवन सलाद के रूप में भी किया जाता है। इतना ही नहीं टमाटर का इस्तेमाल खूबसूरती को बढ़ाने और त्वचा से जुड़ी समस्याओं को मिटाने के लिए भी किया जाता है। दरअसल, टमाटर में लाइकोपीन, विटामिन सी और विटामिन ई पाए जाते हैं। ये गुण त्वचा की गहराई में जाकर काम करते हैं, जिससे दाग-धब्बों, मुहांसों और झुर्रियों को मिटाने में मदद मिलती है। वैसे तो अधिकतर लोग टमाटर फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप चाहें तो टमाटर को काटकर इसके स्लाइस को चेहरे पर रगड़ भी सकते हैं। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं टमाटर को चेहरे पर रगड़ने के फायदे और तरीका-
चेहरे पर टमाटर रगड़ने के फायदे- Benefits of Rubbing Tomato on Face in Hindi
1. डेड स्किन सेल्स रिमूव करे
चेहरे पर टमाटर रगड़ने से आपके डेड स्किन सेल्स रिमूव हो सकते हैं। आपको बता दें कि टमाटर में कई ऐसे एंजाइम होते हैं, जो नैचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करते हैं। डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप टमाटर की स्लाइस लें। इसमें शुगर डालें और हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। इससे चेहरे पर जमा ब्लैकहेड्स और व्हाइटेहड्स भी निकलेंगे लगेंगे। टमाटर रगड़ने से आपको एक नई त्वचा मिलेगी।
2. मुहांसे मिटाने में असरदार
धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर मुहांसे निकलना आम है। अगर आपके चेहरे पर भी मुहांसे हैं, तो आप टमाटर रगड़ सकते हैं। टमाटर में विटामिन ए और सी होते हैं। टमाटर त्वचा की गहराई से सफाई करता है। साथ ही, त्वचा के पीएच लेवल को भी बनाए रखता है। अगर नियमित रूप से चेहरे पर टमाटर रगड़ा जाए, तो मुहांसों को त्वचा पर निकलने से रोका जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर इन 5 तरीकों से लगाएं टमाटर, निखर उठेगी स्किन
3. ओपन पोर्स बंद करे
टमाटर ओपन पोर्स को बंद करने में भी सहायक हो सकता है। दरअसल, जब पोर्स खुलते हैं, तो इनमें गंदगी, बैक्टीरिया और प्रदूषक कण चले जाते हैं। इसकी वजह से चेहरे पर मुहांसे और ब्लैकहेड्स निकलने लगते हैं। ऐसे में चेहरे पर टमाटर रगड़ना फायदेमंद हो सकता है। टमाटर में मौजूद घटक ओपन पोर्स को बंद करने में मदद कर सकते हैं।
4. एजिंग के लक्षण कम करे
खराब खान-पान और त्वचा की देखभाल न कर पाने की वजह से अक्सर लोगों के चेहरे पर उम्र से पहले ही एजिंग के लक्षण (झुर्रियां और फाइन लाइंस) नजर आने लगते हैं। अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां, दाग-धब्बे, काले घेरे और फाइन लाइंस हैं, तो टमाटर को रगड़ना फायदेमंद हो सकता है। टमाटर एंटी एजिंग का काम करता है और इससे एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।
5. सनबर्न ठीक करे
टमाटर में विटामिस सी होता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही, अगर आपके चेहरे पर सनबर्न हो गया है, तो भी टमाटर रगड़ना लाभकारी हो सकता है। टमाटर रगड़ने से त्वचा से टैनिंग रिमूव हो सकती है। टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो सनबर्न को ठीक करता है।
इसे भी पढ़ें- टमाटर में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 4 चीजें, मिलेगी निखरी-बेदाग त्वचा
टमाटर को चेहरे पर कैसे लगाएं?- How to Apply Tomato on Face in Hindi
आप टमाटर को अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। आप इसे फेस मास्क के रूप में लगा सकते हैं या फिर टमाटर को चेहरे पर रगड़ भी सकते हैं। इसके लिए आप टमाटर को स्लाइस में काट लें। इसे अपने चेहरे पर रगड़ें और फिर 5-7 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ेगी और निखार आएगा।