
Honey Face Pack For Tan Removal In Hindi: गर्मियों में टैनिंग होना बेहद आम है। सूरज की हानिकारक किरणों और धूप के संपर्क में आते ही त्वचा टैन हो जाती है। इसकी वजह से चेहरे पर काले धब्बे हो जाते हैं और त्वचा की रंगत आसमान दिखने लगती है। टैनिंग होने पर त्वचा डल और बेजान सी नजर आने लगती है। ऐसे में, कई लोग चेहरे की टैनिंग साफ करने के लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग शुरू कर देते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि टैनिंग हटाने के लिए शहद का प्रयोग बहुत लाभकारी हो सकता है? जी हां, शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। चेहरे पर शहद लगाने से न सिर्फ टैनिंग दूर होती है, बल्कि त्वचा मुलायम भी बनती है। चेहरे पर नियमित शहद का प्रयोग करने से कील-मुंहासों, पिगमेंटेशन और झुर्रियों की समस्या भी दूर होती है। इसके अलावा, त्वचा की रंगत सुधारने के लिए भी शहद बहुत फायदेमंद माना जाता है। शहद का फेस पैक लगाने से दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं और त्वचा का निखार भी बढ़ता है। इस लेख में हम आपको टैनिंग हटाने के लिए शहद फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं -
टैनिंग हटाने के लिए शहद फेस पैक - Honey Face Pack For Tan Removal In Hindi
शहद और दही
चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए आप शहद और दही का फेस पैक लगा सकते हैं। दही में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे से दाग-धब्बों को कम करते हैं। वहीं, शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो धूप से झुलसी हुई त्वचा को हील करने में मदद करते हैं। शहद और दही का फेस पैक लगाने से मुंहासों की समस्या भी छुटकारा मिलेगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच शहद लें। इसमें 2 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से मुंह को धो लें। आप सप्ताह में 2-3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
शहद और नींबू
टैनिंग दूर करने के लिए शहद और नींबू का फेस पैक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। नींबू में विटामिन सी होता है, जो सन टैन हटाने को हटाने में बेहद प्रभावी है। साथ ही, नींबू चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने का भी काम करते है। इससे त्वचा की रंगत सुधरती है और त्वचा में निखार आता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच शहद लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन वाले लोग टैनिंग दूर करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक
शहद और टमाटर
टमाटर हमारी सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है। इससे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा की रंगत में सुधार होता है। शहद और टमाटर का फेस पैक लगाने से टैनिंग दूर होती है और त्वचा में नैचुरल ग्लो आता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद लें। इसमें एक चम्मच टमाटर का रस मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए लगाएं एलोवेरा से बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी दमकती त्वचा
शहद से बने ये 3 फेस पैक टैनिंग हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या कोई एलर्जी है, तो फेस पैक को अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।