टैनिंग हटाने के लिए लगाएं एलोवेरा से बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी दमकती त्वचा

Aloe Vera Face Pack For Tan Removal: एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की टैनिंग को दूर करने में बहुत फायदेमंद हैं।

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Mar 01, 2023 16:02 IST
टैनिंग हटाने के लिए लगाएं एलोवेरा से बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी दमकती त्वचा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Aloe Vera Face Pack For Tan Removal In Hindi: सूरज की हानिकारक किरणों का हमारी त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं और त्वचा टैन हो जाती है। इसकी वजह से चेहरे पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं और स्किन डार्क हो जाती है। ऐसे में त्वचा की टैनिंग हटाने के लिए ज्यादतर लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स से सभी को लाभ नहीं मिलता है। इतना ही नहीं, इनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो एलोवेरा की मदद से भी स्किन टैन से छुटकारा पा सकते हैं। जी हां, टैनिंग को हटाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। एलोवेरा में हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे त्वचा की जलन और रेडनेस कम होती है। एलोवेरा में मौजूद गुण दाग-धब्बे और टैनिंग को हटाने में बहुत मदद करते हैं। इसके अलावा, त्वचा की रंगत सुधारने के लिए भी एलोवेरा बहुत प्रभावी माना जाता है। एलोवेरा का फेस पैक लगाने से टैनिंग रिमूव होती है और स्किन ग्लोइंग नजर आती है। तो आइए, टैनिंग दूर करने के लिए एलोवेरा फेस पैक कैसे बनाएं -

टैनिंग हटाने के लिए एलोवेरा का फेस पैक फेस पैक - Aloe Vera Face Pack For Tan Removal In Hindi

एलोवेरा और नींबू का फेस पैक

टैनिंग हटाने के लिए आप एलोवेरा और नींबू का फेस पैक लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 10 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है। यह दाग-धब्बों और पिंपल को दूर करने में प्रभावी है। वहीं, एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। इससे चेहरा साफ और चमकदार नजर आएगा। 

एलोवेरा और शहद

एलोवेरा और शहद, दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स और गंदगी को दूर करता है। इससे त्वचा की टैनिंग और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद मिल सकती है। एलोवेरा और शहद का फेस पैक लगाने से त्वचा की रंगत में भी सुधार होगा। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच शहद और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। फिर अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इससे त्वचा मुलायम और ग्लोइंग बनती है।

Aloevera-Face-Packs-For-Tanning

इसे भी पढ़ें: टैन रिमूवल के लिए आजमाएं ये 3 होममेड फ्रूट फेस मास्क

एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक 

त्वचा की टैनिंग दूर करने के लिए एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिक्स करें और फिर अपने चेहरे पर लगा लें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को रोजाना लगा सकते हैं। इससे एक्ने, दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इसके नियमित उपयोग से आपकी स्किन में निखार आएगा।

इसे भी पढ़ें: त्वचा पर इस तरह से लगाएं चावल का आटा, दूर होगी टैनिंग और आएगा निखार

आप भी टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा से बने इन 3 फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो फेस पैक को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Disclaimer