दोपहर की तेज धूप में बाहर निकलना हम सभी के लिए बहुत मुश्किल होता है। लेकिन कभी घूमने के लिए, तो कभी ऑफिस का काम या फिर कभी किसी अन्य कारणों से हमें धूप में निकलना ही पड़ता है। सूरज की हानिकारक यूवी किरणें हमारे त्वचा को बूरी तरह डैमेज कर सकती है। तेज धूप में बाहर निकलने से न सिर्फ स्किन टैन होती है, बल्कि उम्र बढ़ने के लक्षणों का कारण भी बन सकती है। लेकिन घर पर ही कुछ उपायों की मदद से आप त्वचा को हेल्दी और टैन फ्री बना सकते हैं। स्ट्रॉबेरी का केमिकल फ्री फेस पैक आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। भले ही आपको स्ट्रॉबेरी खाने में अच्छी न लगती है, लेकिन आपकी स्किन का ग्लो बढ़ाने में मदद कर सकती है। तो आइए जानते हैं टैनिंग कम करने के लिए घर पर स्ट्रॉबेरी फेस पैक बनाने के तरीके के बारे में।
स्ट्रॉबेरी फेस पैक बनाने की विधि - How To Make Strawberry Face Pack Recipe In Hindi?
सामग्री-
- स्ट्रॉबेरी- 3
- शहद- 1 बड़ा चम्मच
- दलिया- 2 बड़े चम्मच (बारीक पाउडर बना लें)
फेस पैक बनाने की विधि-
- स्ट्रॉबेरी फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे बाउल रख कर अच्छी तरह मैश कर लें, जब तक आपको एक चिकना पेस्ट न मिल जाए।
- अब स्ट्रॉबेरी पेस्ट में शहद और ओटमील पाउल को मिला लें।
- सभी सागम्रियों को तब तक मिक्स करें, जब तक गाढ़ा पेस्ट न तैयार हो जाए।
- इसके बाद आपने आंखों के आस-पास के क्षेत्र को बचाते हुए, इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
- चेहरे पर फेस पैक को लगाने के लगभग 15 से 20 मिनट तक इसे अपने फेस पर लगा रहने दें।
- अब अपने चेहरे से फेस पैक को गुनगुने पानी से धो लें और थपथपा कर तौलिए की मदद से सुखा लें।
टैन हटाने के लिए स्ट्रॉबेरी फेस पैक के फायदे - Benefits Of Strawberry Face Pack To Remove Tan in Hindi
- स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं,, जो स्किन को हल्का और चमकदार बनाने में मदद करते हैं, जिससे टैनिंग की हल्की हो सकती है।
- शहद एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है, जिसका मतलब है कि यह आपकी स्किन में नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं इसमें सूजन-रोधी गुण भी होते हैं, जो सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से चेहरे को होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं।
- ओटमील एक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और सेल टर्नओवर को बढ़ावा देता है, जो आपके नीचे की त्वचा को चमकदार और फ्रेस दिखाने में मदद कर सकती है।
चेहरे से टैनिंग कम करने के लिए सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार आपको इस फेस पैक का इस्तेमाल करना है। ताकि धीरे-धीरे टैन स्किन से कम हो सकें और आपको सॉफ्ट, चिकनी और ग्लोइंग स्किन मिल सके। हालंकि अगर आप पहली बार स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर कर रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit- Freepik