Karwa Chauth 2024: टैनिंग और डेड स्किन हटाने के लिए करवाचौथ पर लगाएं ये 3 फेस पैक, निखर जाएगी त्वचा

करवाचौथ पर हर महिला खूबसूरत और बेदाग निखार पाना चाहती हैं। इस अवसर पर महिलाएं स्किन की टैनिंग और डेड स्किन को दूर करने के लिए घर पर ही फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। आगे जानते हैं इन फेस पैक्स और इन्हें बनाने के आसान तरीके के बारे में
  • SHARE
  • FOLLOW
Karwa Chauth 2024: टैनिंग और डेड स्किन हटाने के लिए करवाचौथ पर लगाएं ये 3 फेस पैक, निखर जाएगी त्वचा

नवरात्रि हो या करवाचौथ हर अवसर पर महिलाएं खुद को खूबसूरत बनाने के हर संभव प्रयास करती हैं। करवाचौथ का पर्व सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन महिलाएं सुबह सरगीखाने के बाद पूरा दिन बिना पानी पिएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए उपवास करती हैं। इस बार करवाचौथ का पर्व 20 अक्टूबर को पड़ रहा है। ऐसे में महलिाओं की तैयारियां करीब 10 दिन पहले से ही शुरु हो गई हैं। महिलाएं पूजा का सामना और साज-श्रंगार की चीजें की खरीदारी में व्यस्त हैं। इस मौके पर महिलाएं दुल्हन की तरह तैयार होती हैं। इस वजह से वह अपनी ज्वैलरी, मेकअप और आउटफिट का विशेष ध्यान रखती हैं। लेकिन, इन सभी के साथ स्किन की देखभाल करना बेहद आवश्यक होता है। इस मौके पर आप टैनिंग और चेहरे की डलनेस को दूर करने के लिए घर पर ही तैयार होने वाले फेस पैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन फेस पैक्स को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद आपके चेहरे पर निखार (Face packs for glowing skin) आता है। आगे जानते हैं घर में तैयार होने वाले इन फेस पैक्स के बारे में। 

टैनिंग और डेड स्किन को दूर करने के लिए फेस पैक - Face Pack To Get Rid Of Tanning And Dead Skin In Hindi 

तेज धूप, बाहर की गंदगी और प्रदूषण की वजह से अक्सर महिलाओं के चेहरे पर डलनेस आ जाती है। जबकि, कुछ महिलाओं को टैनिंग का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप करवा चौथ से दो से तीन दिन पहले आगे बताए पैक्स को इस्तेमाल कर चेहरे की डलनेस को दूर कर इसे नेचुरली रूप से ग्लोइंग बना सकती हैं। आगे जानते हैं इन पैक्स के बारे में 

संतरे के छिलके और विटामिन ई का फेस पैक - Orange Peel And Vitamin E Face Pack

करवाचौथ पर बेदाग निखार पाने के लिए आप संतरे के छिलके को सूखाकर पाउडर बना लें। एक बाउल में इस पाउडर को दो चम्मच डालें। इसमें बाजार में आसानी से मिलने वाली विटामिन ई कैप्सूल, शहद और गुलाब जल डालकर मिला लें। इन सभी चीजों का एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इसके बाद इस पैक चेहरे व गर्दन पर लगाएं। करीब 20 से 25 मिनट के बाद जब पैक हल्का सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से साफ करें। इसके नियमित उपयोग से स्किन की टैनिंग कम होने लगेगी। साथ ही, चेहरे पर ग्लो भी आना शुरु हो जाएगा। इस पैक को साफ करने के बाद आप रात में चार से पांच बूंद बादाम के तेल की चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की समस्याएं दूर होने में मदद मिलेगी। 

Face Pack To Get Rid Of Tanning And Dead Skin In Hindi

चावल के आटे का फेस पैक - Rice Flour Glowing Face Pack 

चेहरे पर निखार पाने के लिए आप चावल के आटे में करीब चार चम्मच आलू का रस, आधे नींबू का रस और फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं। सभी को मिलाने के बाद आप इसमें करीब आधे टमाटर का रस मिलाकर पैक तैयार करें। इस पैक को चेहर पर करीब 20 से 25 मिनट के लिए लगाएं। जब यह हल्का सूख जाए तो मसाज करते हुए इसे साफ करें। इससे डेड स्किन साफ होगी और चेहरे पर निखार आएगा। 

चंदन और गुलाब जल फेस पैक - Chandan And Rose Water Face Pack 

चंदन त्वचा को ठंडक देता है और उसे चमकदार बनाता है। वहीं, गुलाब जल त्वचा को ताजगी प्रदान करता है और टैनिंग से छुटकारा दिलाने में सहायक है। इसके लिए आप करीब एक चम्मच चंदन पाउडर में चार चम्मच गुलाब जल मिलाकर पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद पैक को हल्के हाथों से रगड़कर निकालें।   

इसे भी पढ़ें: करवाचौथ पर इन 5 समस्याओं के साथ न रखें निर्जला उपवास, ब‍िगड़ सकती है तबीयत

Face Packs For Karwa Chauth: प्राकृतिक फेस पैक टैनिंग और डेड स्किन को हटाने के लिए एक सुरक्षित और असरदार उपाय हैं। इन पैक्स का नियमित उपयोग करके आप अपनी त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और साफ बना सकती हैं। अगर आपको किसी फेस पैक से एलर्जी हो तो तुरंत उसका इस्तेमाल बंद कर दें।

Read Next

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लगाएं चावल के आटे और एलोवेरा का फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer