डेड स्किन हटाने के लिए चेहरे पर लगाएं ओटमील के ये 3 फेस पैक, स्किन पर आएगी चमक

Oatmeal Face Packs To Remove Dead Skin: घर पर डेड स्किन हटाने के लिए चेहरे पर ओटमील के फेस पैक लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डेड स्किन हटाने के लिए चेहरे पर लगाएं ओटमील के ये 3 फेस पैक, स्किन पर आएगी चमक


Oatmeal Face Packs To Remove Dead Skin: क्लिन, मुलायम और ग्लोइंग स्किन सभी को पसंद होती है। लेकिन धूल- मिट्टी, प्रदूषण, सूर्य की हानिकारक किरणें और मृत त्वचा के कारण स्किन पर डेड स्किन जम जाती है। इस कारण स्किन का ग्लो कम होने के साथ पोर्स भी बंद हो जाते हैं। अक्सर लोग डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार बाजार में मिलने वाले स्क्रब स्किन के लिए इतने हार्श होते हैं कि ये स्किन को ड्राई बनाने के साथ पिंपल्स के कारण भी बनते हैं। ऐसे में डेड स्किन को हटाने के लिए ओटमील के फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। ओटमील चेहरे को नेचुरल तौर पर क्लिन करने के साथ त्वचा को अंदरूनी रूप से साफ करता है। ये पैक स्किन को चमकदार बनाता है और मुलायम भी। ओट्स को पीसकर ओटमील आसानी से तैयार किया जा सकता हैं। डेड स्किन हटाने के लिए घर पर ओटमील के फेस पैक कैसे बनाएं, आइए जानते हैं।

1. ओटमील और बादाम का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच- ओटमील

1 चम्मच- बादाम पाउडर

2 चम्मच- दूध

ओटमील और बादाम का फेस पैक बनाने का तरीका

ओटमील और बादाम का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। ये मसाज गर्दन, माथे और नाक पर करें। उसके बाद इस पैक को 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक डेड स्किन सेल्स को आसानी से हटाता है और चेहरे पर निखार बढ़ाता है।

face pack

2. ओटमील और नींबू का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- ओटमील

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- नींबू का रस

ओट्स और नींबू का फेस पैक बनाने का तरीका

ओट्स और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 10 मिनट के बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक डेड स्किन को हटाने के साथ स्किन को मुलायम और चमकदार बनाता है। ये पैक लगाने से दाग-धब्बे भी हल्के होते हैं।

इसे भी पढ़ें- वेलेंटाइन स्पेशल: स्टीम फेशियल कर रही हैं तो पानी में मिलाएं ये 4 हर्ब्स, मिलेगा नेचुरल निखार

3. ओटमील और पपीता का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच- ओटमील

1 चम्मच- पपीता (मैश किया हुआ)

1 चम्मच - दूध/ बादाम का तेल

ओटमील और पपीता का फेस पैक

ओटमील और पपीता का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक डेड स्किन को हटाने के साथ स्किन डार्क त्वचा की समस्या को दूर करता है। 

डेड स्किन हटाने के लिए ओटमील के ये फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

30 की उम्र के बाद त्वचा में क्या-क्या बदलाव आते हैं? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer