स्किन को निखारने के लिए चेहरे पर लगाएं ये 3 मौसंबी के फेस पैक, चमक जाएगी त्वचा

Mosambi Face Packs For Skin Brightening: चेहरे पर निखार बढ़ाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स लगाने के बजाए मौसंबी का फेस पैक लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन को निखारने के लिए चेहरे पर लगाएं ये 3 मौसंबी के फेस पैक, चमक जाएगी त्वचा


Mosambi Face Packs For Skin Brightening: मौसमी का जूस किसे पसंद नहीं होगा? यह जूस न केवल आपकी प्यास बुझाता है बल्कि आपके पूरे शरीर को तरोताजा कर देता है और थकान दूर करने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह फल आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल स्किन ग्लोइंग बनती है, उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों कम होते हैं, झुर्रियों और दाग-धब्बों से राहत मिलती हैं। मौसंबी सूर्य की हानिकारक किरणों से भी त्वचा की रक्षा करती हैं। बाजार में इस तरह के कई प्रोडक्ट्स मौजूद होते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन के लिए हानिकारक भी होते हैं। ऐसे में स्किन को निखारने के लिए मौसंबी के फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। इसके यूज करने से चेहरा दमकता है और रंगत में भी सुधार आता है। आइए जानते हैं स्किन को निखारने के लिए मौसंबी के फेस पैक कैसे बनाएं।

1. मौसंबी और खीरे का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- मौसंबी का पाउडर

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- खीरे का रस

1 चुटकी- हल्दी

मौसंबी और खीरे का फेस पैक बनाने का तरीका

मौसंबी और खीरे का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को हाइड्रेट करने के साथ, दाग-धब्बे कम करेगा और स्किन की रंगत में सुधार करेगा।

GLOWING SKIN

2. मौसंबी और केले का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- बेसन

1 चम्मच- केला

1 चम्मच- मौसंबी का जूस

3 ड्रॉप- विटामिन ई ऑयल

मौसंबी और केले का फेस पैक बनाने का तरीका

मौसंबी और केले का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। उसके बाद चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ, त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और रंगत में सुधार करता है। 

इसे भी पढ़ें- शादी से पहले दूल्हा- दुल्हन को ग्लोइंग स्किन के लिए लगाना चाहिए ये खास उबटन, जानें बनाने का तरीका और फायदे

3. मौसंबी और शहद का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- मौसंबी का जूस

1 चम्म- शहद

मौसंबी और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका

मौसंबी और शहद का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ पिंपल्स से भी राहत देगा।

स्किन को निखारने के लिए मौसंबी के फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

इन 5 तरीकों से कभी न अप्‍लाई करें फेस सीरम, त्‍वचा को हो सकते हैं कई नुकसान

Disclaimer