Ubtan Recipe For Bride And Groom: शादियों का सीजन अब शुरू ही होने वाला है। दूल्हा-दूल्हन शादी से 1 से 2 महीने पहले ही अगर त्वचा पर ध्यान देना शुरू करें, तो उन्हें शादी के समय चेहरे पर ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। शादी से पहले दूल्हा- दूल्हन को काफी शॉपिंग करनी पड़ती है। जिस कारण चेहरे की चमक चली जाती है। बहुत से लोग चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन के लिए भी हानिकारक होते हैं। ऐसे में शादी से कुछ भी पहले ही अगर दूल्हा-दूल्हन ये खास तरह का उबटन लगाना शुरू कर देंगे, तो शादी के समय चेहरे पर ग्लो, तो आएगा ही। साथ ही आप ज्यादा केमिकल के इस्तेमाल से भी बच जाएंगे। यह उबटन चेहरे को ग्लोइंग बनाने के साथ पुराने दाग-धब्बों को भी कम करेगा। आइए जानते हैं इस खास उबटन बनाने की विधि और इसके फायदे के बारे में।
दूल्हा- दूल्हन के लिए उबटन कैसे बनाएं
सामग्री
1 चम्मच- चावल का आटा
1 चम्मच- चंदन पाउडर
1/2 चम्मच- चुकंदर का पाउडर
1/2 चम्मच- मसूर दाल का पाउडर
5 से 6 चम्मच- दूध
1/4 चम्मच- बेसन
दूल्हा- दूल्हन के लिए उबटन बनाने का तरीका
दूल्हा- दूल्हन के लिए उबटन बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। उबटन को मिलाने के लिए दूध की जगह गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें और चेहरे पर हल्के हाथ से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह उबटन स्किन को चमकाने के साथ दाग-धब्बों को कम करेगा और टैनिंग से भी बचाएगा। इस उबटन को हफ्ते में 1 बार लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- त्योहार के दिनों में इन 5 गलतियों के कारण छिन सकता है फेस ग्लो, जानें कैसे रखें स्किन का ख्याल
उबटन लगाने के फायदे
- इस उबटन में मौजूद चावल क आटा ऑयली स्किन की समस्या को कम करने के साथ मुहांसों से भी राहत देता है।
- चंदन पाउडर को उबटन में मिलाने से चेहरे की रंगत में सुधार होने के साथ टैनिंग भी कम होती है।
- चुकंदर के पाउडर के उबटन लगाने से झुर्रियां कम होने के साथ ड्राई स्किन की समस्या कम होती है।
- मसूर दाल त्वचा को चमकदार बनाने के साथ मुलायम भी बनाती है।
- दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को निखारता है और पिंपल्स को कम करता हैं।
- बेसन चेहरे से डेड स्किन को निकालने के साथ त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।
दूल्हा- दूल्हन शादी से कुछ दिन पहले इस उबटन को लगाना शुरू कर देना चाहिए। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik