दुल्हन बनने वाली हैं, तो भूलकर भी न करें स्किन और हेयर केयर से जुड़ी ये 7 गलतियां

शादी से पहले स्किन और हेयर केयर पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। ऐसे में कोई भी गलती त्वचा और बालों को नुकसान करने का कारण भी बन सकती है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
दुल्हन बनने वाली हैं, तो भूलकर भी न करें स्किन और हेयर केयर से जुड़ी ये 7 गलतियां


How Should a Bride Take Care of Her Skin And Hair: हर लड़की चाहती है कि अपनी शादी में वो सबसे ज्यादा सुंदर लगे। इसके लिए वो स्किन केयर से लेकर हेयर केयर तक हर चीज पहले से फॉलो करना शुरू कर देती है। वहीं कुछ लड़कियां पार्लर ट्रीटमेंट से लेकर स्किन केयर प्रोडक्टस तक हर चीज ट्राई करती हैं, जिससे शादी वाले दिन उनकी स्किन और बाल हेल्दी रहें। लेकिन ऐसे में कुछ लड़कियां त्वचा और बालों से जुड़ी ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जो त्वचा और बालों की समस्याओं का कारण बनने लगती हैं। तो आइये लेख में विस्तार से जानें इस बारे में। 

bridal

बहुत ज्यादा घरेलू नुस्खे अपनाना- Try DIYs 

दादी-नानी के समय से चेहरे पर निखार लाने के लिए दुल्हनों को उबटन लगाया जाता है। वहीं कई लोग शादी से 2-3 दिन पहले ही ये चीजें ट्राई करना शुरू कर देते हैं। जरूरत से ज्यादा घरेलू नुस्खे ट्राई करना भी आपकी स्किन को नुकसान कर सकता है। इसके कारण आपको शादी से पहले स्किन एलर्जी या स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। 

नए प्रोडक्ट ट्राई करना- Try New Products

कुछ लड़कियां शादी से कुछ दिन पहले ही नए स्किन और हेयर केयर प्रोडक्टस ट्राई करने लगती हैं। लेकिन ये आपकी स्किन को नुकसान करने का कारण भी बन सकता है। नए एक्सपेरिमेंट बालों और त्वचा को नुकसान करने का कारण भी बन सकते हैं।

वैक्सिंग करवाना- Waxing

शादी से पहले कई लड़कियां फुल बॉडी वैक्स करवाती हैं, जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद रहे। लेकिन अगर आप शादी से कुछ दिन पहले वैक्स करवा रही हैं, तो इससे एक्ने और स्किन एलर्जी का खतरा भी बढ़ सकता है। 

मेकअप लगाकर सो जाना- Not Removing Makeup

अगर शादी से पहले आप मेकअप ट्राई कर रही हैं या फंक्शन्स के लिए मेकअप करवा रही हैं, तो मेकअप रिमूव किये बिना कभी न सोएं। क्योंकि इससे स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा भी हो बढ़ सकता है। 

इसे भी पढ़े- दुल्हन बनने वाली हैं, तो बालों पर इन 5 तरीकों से लगाएं शहद, बाल बनेंगे सिल्की और स्मूद

हेयर कलर ट्राई करना- Try New Hair Color 

कुछ लड़कियां शादी से कुछ दिन पहले से नए हेयर कलर ट्राई करती हैं। लेकिन ऐसा करने से आपके बालों को काफी नुकसान हो सकता है। अगर हेयर कलर आपको रिएक्शन करता है, तो इससे ज्यादा बाल झड़ने या कमजोर होने का खतरा भी हो सकता है। 

केमिकल पील ट्राई करना- Chemical Peeling 

शादी से पहले केमिकल पील ट्राई करने से इसके साइड इफेक्ट्स का खतरा भी  हो सकता है। यह स्किन पर पिंपल, एलर्जी या इंफेक्शन होने का कारण भी बन सकता है।

इसे भी पढ़े- दुल्हन बनने वाली हैं, तो ग्लो लाने के लिए चेहरे पर लगाएं एलोवेरा और हल्दी से बनी क्रीम, जानें तरीका

हेयर ट्रीटमेंट ट्राई करना- Hair Treatment 

ज्यादा हेयर ट्रीटमेंट या केमिकल प्रोडक्टस ट्राई करने से बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं। ये बाल झड़ने, कमजोर होने या बेजान होने का कारण भी बन सकता है। इसके साथ ही ज्यादा हीटिंग टूल्स भी इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये बालों को ड्राई करने का कारण भी बन सकते हैं। 

शादी से पहले इन गलतियों को करना आपकी स्किन और बालों को नुकसान कर सकता है। इसलिए कोई भी नया प्रोडक्ट या एक्सपेरिमेंट करना अवॉइड करें। साथ ही अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

 

Read Next

सर्दियों में चेहरे पर लगाएं संतरे से बने ये 3 फेस पैक, त्वचा की कई समस्याएं होंगी दूर

Disclaimer