Doctor Verified

दुल्हन बनने वाली हैं तो जरूर करवाएं ये हेयर ट्रीटमेंट, बढ़ जाएगी बालों की खूबसूरती

शादी से पहले कोई भी हेयर ट्रीटमेंट लेने से पहले लड़कियां काफी सोचती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि होने वाली दुल्हन को कौन-सा हेयर ट्रीटमेंट और कब करवाना चाहिए? 
  • SHARE
  • FOLLOW
दुल्हन बनने वाली हैं तो जरूर करवाएं ये हेयर ट्रीटमेंट, बढ़ जाएगी बालों की खूबसूरती


Which Hair Treatments Are Best Before Wedding in Hindi: शादी किसी भी लड़की की लाइफ के सबसे हसीन पलों में से एक होता है, जिसे वो बहुत खास बनाने की कोशिश करती है। शादी के समय या उसके आस-पास लड़कियां किसी भी तरह की समस्या को देखना भी नहीं चाहती, खासकर अगर वो परेशानी बालों या उनके चेहरे को लेकर हो। शादी के दिन लड़की का हेयर स्टाइल, मेकअप जितना फोकस किया जाता है। शादी के बाद भी कुछ दिनों तक लड़कियों का फोकस उस पर बना रहता है। शादी से पहले कई लड़कियां अपने बालों को हेल्दी और ज्यादा सुंदर दिखाने के लिए अलग-अलग तरह के हेयर ट्रीटमेंट्स लेती है। लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं कि होने वाली दुल्हन के बालों के लिए कौन सा हेयर ट्रीटमेंट अच्छा है (Which hair treatment is best for a bride to be)? अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप भी हेयर ट्रीटमेंट कराने की सोच रही हैं तो आइए द स्किन थ्योरी की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गुरुवाणी रावु से जानते हैं कि शादी से पहले बालों के लिए सबसे अच्छा ट्रीटमेंट कौन सा है?

शादी से पहले कौन-सा हेयर ट्रीटमेंट करवाएं? - Which Hair Treatment is Best Before A Wedding in Hindi?

अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप पहली बार कोई हेयर ट्रीटमेंट करवाने के बारे में सोच रही हैं तो एक्सपर्ट के अनुसार डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गुरुवाणी रावु के अनुसार हेयर बोटॉक्स आपके लिए बेस्ट हेयर ट्रीटमेंट हो सकता है। हेयर बोटॉक्स में बोटुलिनम टॉक्सिन नहीं होते हैं। इसलिए आपके स्पेशल डे से पहले या शादी से पहले हेयर बोटॉक्स कराना आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: कमजोर और झड़ते बालों का कारण बन सकते हैं ये 5 हेयर ट्रीटमेंट, बरतें सावधानी 

बालों के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट के फायदे क्या है? - What Are The Benefits of Hair Botox in Hindi?

हेयर बोटॉक्स कई तरह से आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है, जो आपके बालों को हेल्दी रखने के साथ चिकना और चमकदार भी बनाता है। बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट से घुंघराले बालों की समस्या कम होती है और बाल ज्यादा चिकने दिखते हैं, जिस सुलझाते समय हेयर फॉल की समस्या भी कम हो जाती है। पतले या बेजान बालों में मात्रा और मोटाई जोड़ने में मदद करता है। इसके साथ ही, दोमुंहे बालों की समस्या को कम करने, डैमेज बालों को रिपेयर करने और ओवरऑल हेयर को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। इसके अलावा, हेयर बोटॉक्स को केराटिन या सिस्टीन जैसे अन्य ट्रीटमेंट की तुलना में ज्यादा बेहतर माना जाता है।

हेयर बोटॉक्स के साइड इफेक्ट्स क्या है? - What Are The Side Effects of Hair Botox in Hindi?

भले ही हेयर बोटॉक्स आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं। जैसे कुछ लोगों को हेयर बोटॉक्स के कारण एलर्जी हो सकती है। इस ट्रीटमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करने या इसे बहुत लंबे समय तक लगा रहने देने से बाल कमजोर, बेजान हो जाते हैं, जिससे इनके टूटने की संभावना बढ़ सकती है। इस हेयर ट्रीटमेंट से कुछ लोगों के स्कैल्प में जलन हो सकती है, जिसमें खुजली या रेडनेस की समस्या भी शामिल है। ऐसे में जिन लोगों के स्कैल्प सेंसिटिव या ऑयली हैं या किसी तरह की स्कैल्प समस्या है जैसे सेबोरहाइक, डर्मेटाइटिस या सोरायसिस, उन्हें यह ट्रीटमेंट करवाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे उनके स्कैल्प और बालों से जुड़ी समस्याएं और बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: बालों के लिए फायदेमंद होता है बोटॉक्स ट्रीटमेंट, एक्सपर्ट से जानें कैसे?

शादी से कितने दिन पहले हेयर ट्रीटमेंट करवाना चाहिए? - When To Do Hair Treatment Before A Wedding in Hindi?

अगर आप अपनी शादी या किसी अन्य कार्यक्रम के लिए हेयर बोटॉक्स करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो ट्रीटमेंट को कम से कम चार हफ्ते पहले शेड्यूल कर लें। इससे आपके बाल सेट हो जाएंगे और आपको किसी भी साइड इफेक्ट के रिएक्शन से निपटने के लिए समय मिल जाएगा। इसके अलावा, बालों के स्वास्थ्य और बनावट को बेहतर बनाने के लिए बायोटिन या ओमेगा-3 जैसे हेयर सप्लीमेंट लेना डॉक्टर की सलाह पर शुरू कर सकते हैं, जिससे ट्रीटमेंट के प्रभाव को बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by The Skin Theory by Dr. Guruvani Ravu | Dermatologist (@theskintheoryclinic)

निष्कर्ष

शादी से पहले सही प्लानिंग के साथ बेहतर हेयर ट्रीटमेंट चुनकर आप अपने स्पेशल दिन को तो अच्छा बना सकते हैं, साथ ही किसी भी तरह का साइड इफेक्ट होने से भी रोक सकते हैं। ऐसे में हेयर बोटॉक्स आपके बालों को चिकना और चमकदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। लेकिन आप अपने बालों के अनुसार हेयर ट्रीटमेंट चुनने से पहले किसी एक्सपर्ट से कंसल्ट जरूर कर लें।

Image Credit: Freepik

Read Next

बालों पर लौंग के तेल में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, सर्दि‍यों में हेयर फॉल और डैंड्रफ से म‍िलेगी सुरक्षा

Disclaimer