शादी के दिन नजदीक आते ही लड़कियां काफी घबरा जाती हैं। वे अक्सर अपने लुक्स, बालों और स्किन को लेकर ज्यादा परेशान रहती हैं। शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में से एक है, जिसे हर कोई यादगार बनाने और सूंदर दिखने की कोशिश करता है। लड़कियां भी अपनी शादी से कुछ दिनों पहले स्किन का खास ध्यान रखना और बालों की भी ज्यादा केयर करना शुरू कर देते हैं। लेकिन बालों की सही देखभाल करते-करते आप कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जो आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं। आइए जोली स्किन क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. निरुपमा परवंदा से जानते हैं कि होने वाली दुल्हन को बालों से जुड़ी किन गलतियों को करने से बचना चाहिए?
होने वाली दुल्हन बालों से जुड़ी किन गलतियों को करने से बचें?
1. टाइट हेयरस्टाइल बनाने से बचें
टाइट हेयरस्टाइल भील ही दिखने में एक्ट्रेक्टिव दिखते हो, लेकिन स्कैल्प पर होने वाले इस खींचाव से बालों के टूटने की समस्या बढ़ सकती है, जिससे आपको ट्रैक्शन एलोपेसिया हो सकता है। इसलिए, आप ढीले हेयर स्टाइल चुनें जो आपके बालों पर दबाव न डाले और आपके सिर में दर्द का कारण भी न बनें।
इसे भी पढ़ें: फ्रिजी बालों का कारण हो सकती हैं ये 5 खराब आदतें, आज ही छोड़ें
टॉप स्टोरीज़
2. स्कैल्प को अनदेखा न करें
बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए अक्सर महिलाएं हैवी हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो बालों के पोर्स को बंद कर सकते हैं और आपके स्कैल्प पर दर्द या खुजली का कारण बन सकते हैं। इसलिए, आप अपने स्कैल्प पर ब्लड फ्लो बेहतर रखने के लिए तेल से स्कैल्प की हल्की मालिश करें।
3. बालों में ज्यादा तेल लगाने से बचें
अक्सर महिलाएं शादी के दिन पास आने के बाद अपने बालों को स्वस्थ और मुलायम रखने के लिए बहुत ज्याद हेयर ऑयलिंग करने लगती है। लेकिन बालों में बहुत ज्यादा तेल लगाने से आपके बालों में चिपचिपापन आ सकता है और इन्हें धोना भी मुश्किल हो सकता है। इसलिए आप सप्ताह में एक बार ही बालों में तेल लगाएं।
इसे भी पढ़ें: हेल्दी बाल पाने के लिए इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें तुलसी, जानें इनके बारे में
4. केराटिन हेयर ट्रीटमेंट से बचें
शादी से पहले ही लड़कियां अपने बालों को एक्ट्रेक्टिव और स्मूद बनाने के लिए केराटिन हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं। लेकिन, इस तरह के हेयर ट्रीटमेंट में मौजूद केमिकल्स आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं, जिससे बालों के टूटने और झड़ने की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए, आप साइनिंग हेयर के लिए डीप कंडीशनिंग मास्क का उपयोग करें।
View this post on Instagram
होने वाली दुल्हन अपने बालों को हेल्दी और मजबूत रखने के लिए इन गलतियों को करने से बचें। अपने बालों में हफ्ते में एक दिन हल्की ऑयलिंग करें, स्टाइलिंग टूल्स का उपयोग करने से बचें और स्कैल्प का भी अच्छे से ध्यान रखें।
Image Credit: Freepik