Doctor Verified

डैमेज बालों को चेक करने के लिए होता है हेयर पोरोसिटी टेस्ट, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में

डैमेज बालों की पहचान आप घर पर ही पोरोसिटी टेस्ट के जरिए कर सकते हैं तो आइए जानते हैं क्या होता है ये टेस्ट और कैसे करें डैमेज बालों की जांच?
  • SHARE
  • FOLLOW
डैमेज बालों को चेक करने के लिए होता है हेयर पोरोसिटी टेस्ट, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में


बाल किसी भी व्यक्ति के लुक्स और चेहरे को बदलने में, उन्हें सुंदर दिखाने में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन, आज के समय में लोग अपने टूटते, झड़ते और डैमेज बालों के कारण परेशान रहते हैं। प्रदूषण, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स और खराब लाइफस्टाइल आपके बालों के डैमेज होने का कारण बन सकते हैं। ऐसे में आज घर पर ही अपने बालों की क्वालिटी की जांच कर सकते हैं। आपने कई बार सोशल मीडिया पर बालों को एक गिलास पानी में डालकर बालों की क्वालिटी चैक करते हुए देखा जा सकता है, जिसे हेयर पोरोसिटी टेस्ट भी कहा जाता है। आइए स्किन और हेयर एक्सपर्ट डॉ. गीतिका मित्तल गुप्ता से जानते हैं क्या होता है हेयर पोरोसिटी क्या है और घर पर डैमेज बालों की जांच कैसे करें?

हेयर पोरोसिटी क्या है?

डॉ. गीतिका मित्तल गुप्ता के अनुसार हेयर पोरोसिटी आपके बालों की नमी को सोखने और बनाए रखने की क्षमता को दिखाता है है। यह बालों के क्यूटिकल की स्थिति से तय होता है, जो बालों के शाफ्ट की सबसे बाहरी परत होती है। पोरोसिटी के तीन स्तर होते हैं- 

1. कम पोरोसिटी- जिसमें कसकर पैक किए गए क्यूटिकल वाले बाल होते हैं, जो नमी को अंदर जाना मुश्किल बना देते हैं। इस प्रकार के बालों को सूखने में ज्यादा समय लग सकता है और अगर बहुत ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, तो वे चिपचिपे लग सकते हैं।

2. सामान्य पोरोसिटी- यह थोड़े उभरे हुए क्यूटिकल वाले बाल होते हैं, जो नमी को आसानी से अंदर जाने देते हैं। इस तरह के बालों में आमतौर पर हेयर स्टाइल अच्छी तरह से रहता है। 

3. हाई पोरोसिटी- यह खुले क्यूटिकल वाले बाल होते हैं, जो अक्सर डैमेज होते हैं। इस तरह के बाल नमी को जल्दी सोख लेता हैं, लेकिन उतनी ही तेजी से इसे खो भी देते हैं, जिससे ड्राई और फ्रिजी हेयर की समस्या होती है। 

इसे भी पढ़ें: बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए लगाएं ड्राई रोजमेरी से बने ये 4 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका 

हेयर पोरोसिटी टेस्ट कैसे करें? 

फ्लोट टेस्ट का उपयोग करके अपने बालों की पोरोसिटी की जांच करने का एक आसान तरीका है। इसके लिए आप-

  • सबसे पहले अपने बाल लें और इसे कमरे के तापमान वाले गिलास पानी में डालें।
  • कुछ मिनटों में अपने बालों की स्थिति देखें।
  • अगर यह तैरता है, तो आपके बाल कम पोरोसिटी वाला है।
  • अगर यह धीरे-धीरे डूबता है, तो आपके बाल सामान्य पोरोसिटी हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्रिजी बालों का कारण हो सकती हैं ये 5 खराब आदतें, आज ही छोड़ें 

  • अगर आपके बाल जल्दी डूबता है, तो आपके बाल ज्यादा पोरोसिटी हैं।

डैमेज बालों की जांच कैसे करें? 

  • अगर आपके बाल रूखे, ड्राई और आसानी से टूटने लगते हैं, तो यह डैमेज हो सकते हैं।
  • नियमित रूप से अपने बालों को ट्रिम करें और दोमुंहे बालों को चैक करें, क्योंकि दोमुंहे बाल खराब होते हैं। 
  • अगर आपको अपने ब्रश या शॉवर में ज्यादा बाल टूटते हुए नजर आए तो यह डैमेज बालों का संकेत है। 
  • स्वस्थ बालों में प्राकृतिक चमक होती है और वे बिना टूटे थोड़े खिंच सकते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Geetika Mittal Gupta (@drgeetika)

अपने बालों की स्थिति का पता लगाकर आप उसे ज्यादा डैमेज होने से बचा सकते हैं। इसके साथ ही केमिकल वाले प्रोडक्ट्स और स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि यह बालों के डैमेज होने का कारण बन सकते हैं। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

PRP ट्रीटमेंट लेने के बाद जरूर बरतें ये सावधानियां, तभी मिलेगा पूरा फायदा

Disclaimer