हेल्दी बाल पाने के लिए इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें तुलसी, जानें इनके बारे में

Tulsi Mask For Hair: बालों से जुड़ी कई समस्याओं में तुलसी फायदेमंद होती है। इस लेख में जानें बालों की किस समस्या में तुलसी कैसे इस्तेमाल करनी चाहिए।  
  • SHARE
  • FOLLOW
हेल्दी बाल पाने के लिए इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें तुलसी, जानें इनके बारे में

How Do You Use Tulsi On Your Hair: सेहक की तरह बालों के लिए भी तुलसी फायदेमंद होती है। बरसों से इसे त्वचा और बालों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होने के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प इंफेक्शन होने से रोकते हैं। वहीं बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए भी तुलसी फायदेमंद होती है। अगर आप रोज तुलसी का सेवन करते हैं, तो इससे बॉडी डिटॉक्स होती है और स्किन हेल्थ को भी फायदे मिलते हैं। इसी तरह अगर इसका हेयर मास्क बनाकर लगाया जाए, तो यह बालों से जुड़ी कई समस्याओं में फायदा पहुंचाती है। बालों से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं के लिए तुलसी कई तरीकों से इस्तेमाल हो सकती है। आइए इस लेख में जानें बालों से जुड़ी समस्याओं में तुलसी कैसे इस्तेमाल करें।

healthy hair

हेल्दी बाल पाने के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें तुलसी- How To Use Tulsi For Hair Health

तुलसी और दही-Tulsi aur Curd

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है, तो आप तुलसी और दही का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं। इससे बालों का झड़ना भी बंद होगा और स्कैल्प में मॉइस्चर बना रहेगा। हेयर मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच तुलसी का पेस्ट लीजिए। इसमें 1 चम्मच आंवला पाउडर और थोड़ा-सा खट्टा दही मिलाएं। पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं और 30 मिनट तक लगाकर रखें। 

तुलसी और मेथी दाने का पेस्ट- Tulsi and Fenugreek Seeds

बालों के लिए आप तुलसी और मेथी दाने का पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं। इससे बालों की जड़े मजबूत होती हैं और बालों का झड़ना बंद होता है। अगर आपके बाल पतले होते जा रहे हैं, तब भी आप यह हेयर मास्क लगा सकते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच मेथी दाने का पाउडर लें। इसमें आधा कप तुलसी की पत्तियां डालें और मेथी दाने का पानी डालकर ब्लैंड कर लें। पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं और 45 मिनट बाद बाल धो लें।

इसे भी पढ़ें- झड़ते बालों की समस्या को दूर करेंगे तुलसी के पत्ते, इस तरह करें इस्तेमाल

तुलसी और नारियल तेल- Tulsi and Coconut Oil

अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है या सिर में खुजली रहती है, तो आप यह हेयर मास्क लगा सकते हैं। तुलसी और नारियल तेल बालों के लिए बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। हेयर मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच तुलसी पाउडर लीजिए। इसमें 2 चम्मच नारियल तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे बालों पर 30 मिनट तक लगाकर रखें। सूखने के बाद बाल धोएं और फर्क महसूस करें। 

तुलसी और ब्लैक टी- Tulsi and Black Tea

बालों को काला करने के लिए भी आप तुलसी का हेयर मास्क लगा सकते हैं। पेस्ट बनाने के लिए तुलसी की कुछ पत्तियां पानी में उबालें। इसमें 4 चम्मच ब्लैक टी एड करें। अच्छे से पकाएं और ठंड़ा होने के लिए रखे दें। इस पानी से हेयर वॉक करें। आपको कुछ दिन में ही रिजल्ट नजर आ जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- बालों पर लगाएं तुलसी से बने ये 2 हेयर पैक, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

तुलसी और एलोवेरा जेल- Tulsi and Aloe Vera Gel

आप तुलसी और एलोवेरा का पेस्ट बनाकर भी बालों में लगा सकते हैं। अगर आपके सिर में खुजली रहती है तो यह हेयर मास्क फायदेमंद होगा। आपको तुलसी की पत्तियों को पीसकर इसमें एलोवेरा जेल मिलाना है। इसे स्कैल्प पर लगाएं और सूखने के बाद बाल धो ले। 

इन 4 हेयर मास्क को बालों की अलग-अलग समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है, तो आपको पैच टेस्ट के बाद ही इन हेयर मास्क को इस्तेमाल करना चाहिए। 

 

Read Next

मानसून में इन 5 तरह के तेल से करें बालों की मालिश, हेयर फॉल से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer