बालों को काला करने के लिए कॉफी का उपयोग कैसे करें? जानें इस्तेमाल का सही तरीका

आज के समय में कई लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लग गए हैं। ऐसे में आप कॉफी के इस्तेमाल से बालों के रंग को काला बना सकते हैं। आगे जानते हैं कॉफी से बालों को काला बनाने के फायदे और इसके इस्तेमाल का सही तरीके के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को काला करने के लिए कॉफी का उपयोग कैसे करें? जानें इस्तेमाल का सही तरीका


खानपान में पोषण की कमी और बालों की देखभाल न करने की वजह से कई लोगों के बाल समय से पहले की सफेद होने लगते हैं। आज के समय में यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। हालांकि, बाल सफेद होने के पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं। वैसे, तो आज के समय में बालों को चंद मिनटों में काला बनाने के लिए बाजार में कई तरह की डाई और हेयर कलर मौजूद हैं, लेकिन इनमें मौजूद अमोनिया, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और अन्य तत्व बालों की जड़ों को कमजोर कर सकते हैं और समय से पहले बालों का सफेद होना बढ़ा सकते हैं। ऐसे में प्राकृतिक विकल्पों को अपनाकर भी बालों को रंग को काला बना सकते हैं। इसके लिए आप कॉफी का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं कि कॉफी से बालों को कैसे काला किया जा सकता है, इसके फायदे क्या हैं, और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।

कॉफी बालों को काला करने में कैसे मदद करती है? - How does coffee help to darken hair?

कॉफी में (विशेषकर डार्क रोस्टेड कॉफी में) बालों को प्राकृतिक रंग देने वाले तत्व मौजूद होते हैं। इसमें कैफीन होता है जो बालों की जड़ों को उत्तेजित करता है, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और बालों के ग्रोथ को बढ़ाता है। इसके अलावा, जब कॉफी को बालों पर लगाया जाता है, तो यह बालों को एक गहरा भूरा से काला रंग देने में मदद करती है। यह रंग स्थायी नहीं होता, लेकिन नियमित उपयोग से इसका प्रभाव लंबे समय तक बना रह सकता है।

how-to-use-coffee-for-hair-darkening-in

कॉफी से बालों को मिलने वाले फायदे - Coffee Benefits For Hair In Hindi 

  • प्राकृतिक और केमिकल-फ्री कलर या डाई से मुक्ति मिलती है। कॉफी पूरी तरह से प्राकृतिक है, जिससे स्कैल्प को कोई नुकसान नहीं होता।
  • कॉफी बालों की सतह पर कोटिंग बनाती है, जिससे उन्हें धूप और प्रदूषण से सुरक्षा मिलती है।
  • बालों की चमक और स्मूद बनाती है।
  • बालों का गिरना कम करती है। कॉफी की कैफीन बालों की जड़ों को मजबूत करता है और हेयर फॉल को कम करता है।
  • कॉफी स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है। यह डैंड्रफ और मृत त्वचा को हटाने में भी सहायक है।

कॉफी से बालों को कलर करने का तरीका - How To Use Coffee For Hair Darken In Hindi

कॉफी हेयर डाई

  • इसे बनाने के लिए आप 2 बड़े चम्मच डार्क रोस्टेड इंस्टेंट कॉफी या फ्रेश ब्रू कॉफी लेें।
  • इसके बाद एक पैन में पानी के साथ इसे मिक्स करें।
  • ऊपर से 2 बड़े चम्मच कंडीशनर डालें।
  • बाद में आप एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • सबसे पहले पानी में कॉफी को अच्छी तरह उबाल लें और ठंडा होने दें।
  • इस कॉफी मिश्रण में कंडीशनर और एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • तैयार मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
  • बालों को शावर कैप से ढक लें और 45 मिनट से 1 घंटे तक रखें।
  • अंत में गुनगुने पानी से धो लें। शैंपू न करें।
  • बेहतर परिणाम के लिए यह प्रक्रिया सप्ताह में 1 बार करें।

कॉफी रिंस (धोने का तरीका)

  • बालों को शैंपू से धोने के बाद, गाढ़ी कॉफी को बालों में धीरे-धीरे डालें।
  • इसके बाद बालों पर मसाज करें ताकि यह स्कैल्प में अच्छी तरह से समा जाए।
  • इसे 15–20 मिनट तक ऐसे ही रखें।
  • इसके बाद नॉर्मल पानी से बालो को धो लें।
  • यह तरीका बालों को हल्का काला करने और चमक बढ़ाने के लिए बहुत प्रभावी है।

कॉफी इस्तेमाल करते समय क्या सावधानी बरतें?

  • डार्क रोस्टेड कॉफी का ही इस्तेमाल करें, जिससे गहरा रंग आए।
  • बालों पर कॉफी लगाने से पहले पुराना तौलिया या कपड़ा पहनें क्योंकि यह कपड़ों पर दाग लगा सकता है।
  • कॉफी लगाने के बाद तुरंत धूप में जाने से बचें।
  • यह प्राकृतिक तरीका धीरे-धीरे काम करता है, इसलिए धैर्य रखें और नियमित रूप से करें।
  • किसी भी एलर्जी की संभावना को टालने के लिए पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: बिना डाई इन 5 तरीकों से काले करें सफेद बाल

How To Naturally Darken Hair?: कॉफी केवल सुबह की ताजगी देने वाला पेय नहीं है, यह एक शक्तिशाली प्राकृतिक हेयर केयर इंग्रेडिएंट भी है। यदि आप केमिकल-फ्री, किफायती और प्रभावशाली तरीके से बालों को काला बनाना चाहते हैं, तो कॉफी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह न केवल आपके बालों को सुंदर बनाती है, बल्कि उन्हें पोषण भी देती है।

FAQ

  • सफेद बालों के लिए कौन सा तेल लगाएं?

    अगर आपके बाल समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं तो ऐसे में आप नारियल तेल और मेहंदी का उपयोग कर सकते हैं। इससे बालों को पोषण मिलता है।
  • बालों को जड़ से काला करने के लिए क्या खाएं?

    बालों की जड़ों को काला बनाने के लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियां, दही, पनीर, सोयाबीन, डार्क चॉकलेट और अंडे आदि का सेवन कर सकते हैं। साथ ही, लाइफस्टाइल में भी आवश्यक बदलाव करें।
  • मेहंदी से सफेद बालों को काला कैसे करें?

    सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी में चायपत्ती का पानी, आंवला पाउडर, या कॉफी पाउडर मिलाया जा सकता है। इसे बालों पर अप्लाई करने के बाद करीब दो से तीन घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।

 

 

 

Read Next

बाल सुखाने का गलत तरीका कैसे बन सकता है डैंड्रफ का कारण, जानें डॉक्टर से

Disclaimer