सफेद बालों को काला करने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें ब्लैक टी, बालों की कई अन्य समस्याएं भी होंगी दूर

बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए आप ब्लैक टी इस्तेमाल कर सकते है। जानें इसे इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीके।   
  • SHARE
  • FOLLOW
 सफेद बालों को काला करने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें ब्लैक टी, बालों की कई अन्य समस्याएं भी होंगी दूर


How To Color Gray Hair with Black Tea: काले और घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं? लेकिन खराब खानपान और देखभाल न करने से बालों का नेचुरल कलर उड़ जाता है। इसके कारण बाल सफेद होने लगते हैं। अगर आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी है, तो इस कारण भी आपके बाल होने लगेंगे। इसके अलावा, गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स या ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से भी बाल सफेद होते हैं। इस समस्या को कंट्रोल रखने के लिए पोषण और देखभाल दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। बालों को नैचुरली काला करने के लिए ब्लैक टी भी फायदेमंद होती है। इसे आप कई तरीकों से बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये इस लेख में जानें बालों को काला करने के लिए ब्लैक टी कैसे इस्तेमाल करें। 

black tea

बालों को काला करने के लिए ब्लैक टी कैसे इस्तेमाल करें- How To Use Black Tea To Color Hair

ब्लैक टी से बनाएं स्प्रे- Black Tea Spray

ब्लैक टी इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका इसका स्प्रे तैयार करना है। इसके लिए आपको एक बर्तन में ब्लैक टी को अच्छे से उबाल लेना है। ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। अब बालों को चार हिस्सों में बांटे और स्कैल्प में स्प्रे करें। इसकी थोड़ी-थोड़ी मात्रा लेकर बालों पर स्प्रे करें और अच्छे से मसाज करें। करीब 2 घंटे बाद सादे पानी से बाल धोएं और फर्क महसूस करें।  

ब्लैक टी और कॉफी- Black Tea and Coffee

ब्लैक टी और कॉफी बालों के लिए बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इन दोनों को एक साथ इस्तेमाल करने से बालों में नेचुरल कलर बना रहता है। ब्लैक टी और कॉफी दोनों ही बालों को काला करने में मदद करते हैं। इस्तेमाल के लिए दोनों को बराबर मात्रा में पानी में उबालकर रख लें। इस पानी से बालों को धोएं और फर्क देखें।

इसे भी पढ़ें- सफेद बालों को नेचुरल काला करने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, नहीं पड़ेगी कलर लगाने की जरूरत

ब्लैक टी और मेहंदी- Black Tea and Mehendi

आप बालों के लिए मेहंदी बनाने के लिए भी ब्लैक टी इस्तेमाल कर सकते हैं। मेहंदी घोलने के लिए आप ब्लैक टी इस्तेमाल कर सकते हैं। पेस्ट बनाने के लिए आधा कप हिना में 2 चम्मच आंवला का पाउडर मिलाएं। सामग्री को मिलाने के लिए ब्लैक टी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पेस्ट को बालों पर लगाकर दो घंटे तक रहने दें। सूखने के बाद सादे पानी से बालों को धो लें। अगले दिन माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश कर लें। 

ब्लैक टी और रोजमेरी टी- Black Tea and Rosemary Tea

बालों के लिए रोजमेरी टी भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इन दोनों को आप एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजमेरी टी बालों की हेल्दी ग्रोथ में मदद करती है। इसके इस्तेमाल से बालों में मजबूती भी बनी रहती है। वहीं ब्लैक टी इस्तेमाल करने से बालों में नेचुरल कलर बना रहता है। 

इसे भी पढ़ें- सफेद बालों को काला करने में मदद करेंगे 5 तेल, जानें लगाने का तरीका

अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है, तो आपको पैच टेस्ट के बाद ही इनका इस्तेमाल करना चाहिए। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।

 

 

Read Next

क्या एप्पल साइडर विनेगर को रात भर के लिए बालों पर लगा सकते हैं? जानें इसके फायदे और नुकसान

Disclaimer