अक्सर उम्र के साथ लोगों को बालों के सफेद होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, कई लोगों को अनहेल्दी लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण कम उम्र में ही बालों के सफेद होने की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में अक्सर लोग बालों को काला करने के लिए बाजार में मिलने वाले कैमिकल युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में स्वास्थ्य की समस्याओं से बचने के लिए और बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने के लिए औषधीय गुणों से भरपूर से आंवला और ब्राह्मी (amla and brahmi for natural black hair) से घर पर हेयर डाई को बनाया जा सकता है। आइए मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर, जयपुर की वरिष्ठ चिकित्सक योग, प्राकृतिक चिकित्सा पोषण और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. किरण गुप्ता से जानें घर पर आंवला और ब्राह्मी हेयर डाई को कैसे बनाएं और इससे क्या फायदे होते हैं?
हेयर डाई बनाने की सामग्री - Ingredients For Hair Dye In Hindi
3 बड़ी चम्मच आंवला पाउडर
3 बड़ी चम्मच मेंहदी के पत्ते का पाउडर
2 बड़ी चम्मच ब्राह्मी पाउडर
1 बड़ी चम्मच इंडिगो पाउडर
जरूरत के अनुसार दही
इसे भी पढ़ें: आंवला और भृगंराज से बालों को बनाएं मजबूत और शाइनी, जानें इसके अन्य फायदे
कैसे बनाए हेयर डाई और इस्तेमाल का तरीका? - How To Make Hair Dye And How To Use It?
- 1 कटोरी में आंलवा पाउडर, मेंहदी के पत्तों के पाउडर, इंडिगो पाउडर और ब्राह्मी पाउडर को अच्छे से मिला लें।
- अब इसमें दही को धीरे-धीरे मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को अच्छे फेंट कर बालों और स्कैल्प पर 30-40 मिनट के लिए लगाएं।
- इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी की मदद से धो लें।
इस हेयर डाई में मौजूद औषधीय गुण बालों के लिए फायदेमंद है। ऐसे में इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार किया जा सकता है, जिससे बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने में मदद मिलती है।
आंवला और ब्राह्मी की हेयर डाई के फायदे - Benefits Of Amla And Brahmi Hair Dye In Hindi
बालों को नेचुरली काला बनाए
आंवला, इंडिगो और मेंहदी की हेयर डाई में मौजूद गुण बालों के लिए फायदेमंद है। इसे लगाने से बालों को नेचुरल रूप से काला और शाइनी बनाए रखने में मदद मिलती है, साथ ही इससे बालों की समस्याओं से राहत देने में भी मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: बालों में खुजली का आसान घरेलू उपाय है ब्राह्मी, जानें फायदे और प्रयोग
बालों को झड़ने से रोके
आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है। ऐसे में इस हेयर डाई का इस्तेमाल करने से बालों को झड़ने से रोकने और जड़ों से मजबूती देने और काला बनाए रखने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे बालों के पतले होने की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है।
बालों को शाइनी बनाए
इस हेयर डाई को लगाने से बालों को शाइनी, घना और जड़ों से मजबूत बनाने में मदद मिलती है। बता दें, इसमें मौजूद ब्रह्मी बालों को सफेद होने से रोकने, स्कैल्प को हेल्दी रखने और बालों के काले रंग को बनाए रखने में मदद मिलती है।
हाइड्रेट रखे
आंवला और ब्राह्मी हेयर डाई को लगाने से बालों को हाइड्रेट करने, स्कैल्प को पोषण देने और बालों में नमी बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे बालों को सॉफ्ट, शाइनी और सिल्की बनाने के साथ-साथ हेल्दी रखने में भी मदद मिलती है।
निष्कर्ष
औषधीय गुणों से भरपूर आंवला और ब्राह्मी में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में इनकी हेयर डाई बालों को काला बनाए रखने के लिए एक नेचुरल और सुरक्षित तरीका है। इससे बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने के साथ-साथ मजबूती देने में भी मदद मिलती है। ध्यान रहे, इनके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, किसी भी तरह की एलर्जी महसूस होने पर इसके इस्तेमाल से बचें।
All Images Credit- Freepik