Doctor Verified

बालों के पतले होने और झड़ने में होता है अंतर, कारण और लक्षण से समझें फर्क

बालों का पतला होना बालों की मोटाई में कमी है, जबकि बालों का झड़ना बालों के गिरने की प्रक्रिया है। पतले बालों में बालों की संख्या कम हो जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के पतले होने और झड़ने में होता है अंतर, कारण और लक्षण से समझें फर्क

बालों का पतला होना और उनका झड़ना दोनों ही समस्याएं एक-दूसरे से अलग होती हैं, लेकिन लोग अक्सर इन दोनों को एक जैसा समझ लेते हैं। हालांकि, इन दोनों में अंतर समझना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह आपके बालों की देखभाल और इलाज के तरीके को प्रभावित कर सकता है। बालों के पतले होने का मतलब है कि बालों की घनता और मोटाई में कमी आ जाती है, जबकि बालों का झड़ना उस अवस्था को दर्शाता है जब बाल लगातार गिरने लगते हैं। इन दोनों समस्याओं के पीछे अलग-अलग कारण हो सकते हैं, जैसे कि आनुवांशिक प्रभाव, हार्मोनल बदलाव, तनाव, या गलत आहार। बालों के पतले होने के कारण धीरे-धीरे होते हैं और यह समस्या लंबे समय में बढ़ती है, जबकि बालों का झड़ना अचानक और तीव्र हो सकता है, जिससे सिर पर स्पष्ट रूप से खालीपन या गंजापन दिखने लगता है। यदि इन दोनों समस्याओं का सही समय पर इलाज न किया जाए, तो इससे बालों का स्थायी नुकसान हो सकता है। इस लेख में हम बालों के पतले होने और झड़ने के बीच के अंतर को गहराई से समझने की कोशिश करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

बालों के पतले होने का कारण और लक्षण- Hair Thinning Symptoms and Causes

hair-fall-and-hair-thinning

पतले बालों के लक्षण- Hair Thinning Symptoms

  • बालों की मोटाई में कमी आना।
  • बालों का ज्यादा बिखराव होना।
  • बालों की जड़ें पतली दिखना।

बालों के पतले होने के कारण- Hair Thinning Causes

  • महिला और पुरुष दोनों में हार्मोनल बदलाव जैसे गर्भावस्था, मेनोपॉज या थायरॉइड डिसऑर्डर के कारण बालों का पतलापन हो सकता है।
  • अगर आपके आहार में जरूरी पोषक तत्वों की कमी है, जैसे आयरन, विटामिन-डी या प्रोटीन, तो बालों की मोटाई में कमी आ सकती है।
  • ज्‍यादा स्‍ट्रेस या चिंता से भी बालों का पतलापन हो सकता है।
  • जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बालों का घनत्व और मोटाई घटने लगती है।
  • आंतरिक बीमारियों जैसे डायबिटीज, एनीमिया और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का असर भी बालों की मोटाई पर पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- घर बैठे बिना केमिकल पाएं पतले बालों से छुटकारा, हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं ये 5 हेयर पैक

बाल झड़ने के लक्षण और कारण- Hair Fall Symptoms and Causes

बाल झड़ने के लक्षण- Hair Fall Symptoms

  • बालों की जड़ों से झड़ना, विशेष रूप से सिर के विशिष्ट हिस्सों से (जैसे माथे के पास या सिर के ऊपर)।
  • ज्यादा बाल तकिए या कंबल पर दिखाई देना।

बाल झड़ने के कारण- Hair Fall Causes

  • बालों का झड़ना अनुवांशिक हो सकता है।
  • गर्भावस्था, मेनोपॉज और थायरॉइड समस्याएं बालों के झड़ने का कारण बन सकती हैं।
  • कुछ दवाएं, जैसे कीमोथेरपी, एंटीबायोटिक्स और एंटीडिप्रेसेंट्स, बालों के झड़ने का कारण बन सकती हैं।
  • अचानक मानसिक या शारीरिक स्‍ट्रेस से भी बालों का झड़ना हो सकता है।
  • बालों की उचित देखभाल न करना, जैसे शैंपू करने का गलत तरीका, बालों के झड़ने का कारण बन सकता है।

बालों के पतले होने और झड़ने में अंतर- Difference Between Hair Thinning and Hair Fall

बालों का पतलापन और बालों का झड़ना दोनों समस्याएं हैं, इन दोनों में फर्क है-

  • बालों का पतलापन धीरे-धीरे होता है, जिसमें बालों की मोटाई कम हो जाती है, जबकि बालों का झड़ना अचानक होता है और तेजी से बाल गिरने लगते हैं।
  • बालों का पतलापन उम्र बढ़ने के साथ स्वाभाविक रूप से होता है, लेकिन बालों का झड़ना किसी भी उम्र में हो सकता है।
  • बालों का पतलापन आमतौर पर आनुवंशिक होता है, जबकि बालों का झड़ना कई बाहरी कारणों से हो सकता है, जैसे तनाव, दवाएं या हार्मोनल बदलाव।
  • बालों के पतले होने में बालों की मोटाई घटती है, जबकि झड़ने में बाल लगातार गिरते हैं और जड़ों से निकलते हैं।

बाल पतले होने या हेयर फॉल होने पर क्‍या करें?- Hair Thinning and Hair Fall Treatment

  • सही पोषण लें। आयरन, विटामिन-डी और प्रोटीन से भरपूर आहार बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
  • योग, ध्यान, और रिलैक्सेशन तकनीकों के जरिए तनाव को कम करें।
  • शैंपू, कंडीशनर और ऑयल का सही इस्‍तेमाल करें। बालों को ज्यादा गर्मी से बचाएं।
  • अरंडी तेल, नारियल तेल और आंवला जैसे प्राकृतिक उत्पाद बालों के लिए अच्छे होते हैं।
  • अगर समस्या गंभीर हो, तो डॉक्टर से सलाह लें। बालों के पतले होने और झड़ने के लिए कई मेडिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, जैसे कि पीआरपी और हेयर ट्रांसप्लांट।

बालों के पतले होने और झड़ने में अंतर समझना जरूरी है, ताकि आप सही इलाज और उपाय अपना सकें। जबकि दोनों समस्याएं चिंता का कारण हो सकती हैं इसल‍िए सावधानी बरतना जरूरी है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: abcnews.com, dallasdermpartners.com

Read Next

ड्राई स्कैल्प से बचाव के लिए जावेद हबीब ने बताया ग्लिसरीन और नारियल तेल का बेहतरीन नुस्खा

Disclaimer