घर बैठे बिना केमिकल पाएं पतले बालों से छुटकारा, हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं ये 5 हेयर पैक

पतले बाल हल्के, बेजान और कमजोर दिखते हैं। स्कैल्प साफ नजर आती है, बाल जल्दी उलझते हैं और वॉल्‍यूम की कमी के कारण स्‍कैल्‍प गंजा लगता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर बैठे बिना केमिकल पाएं पतले बालों से छुटकारा, हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं ये 5 हेयर पैक

पतले और कमजोर बालों की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है। इसके मुख्‍य कारण हैं- गलत खान-पान, बढ़ता प्रदूषण, स्‍ट्रेस, हार्मोनल बदलाव और केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल। जब बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, तो उनकी ग्रोथ धीमी हो जाती है और बाल पतले और बेजान दिखने लगते हैं। कई लोग बालों को घना बनाने के लिए महंगे ट्रीटमेंट्स और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये लंबे समय तक असरदार नहीं रहते और बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप भी पतले बालों की समस्या से जूझ रहे हैं और प्राकृतिक तरीके से घने और मजबूत बाल पाना चाहते हैं, तो घरेलू हेयर पैक्स का इस्तेमाल सबसे अच्छा विकल्प है। ये हेयर पैक्स बालों को जड़ों से पोषण देकर उनकी ग्रोथ को बढ़ाते हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट्स के बालों को मजबूत बनाते हैं। हफ्ते में कम से कम एक बार इन हेयर पैक्स को लगाने से आपके बाल मजबूत, घने और शाइनी बन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे 5 असरदार हेयर पैक्स के बारे में, जो आपके बालों को प्राकृतिक रूप से घना बनाने में मदद करेंगे और पतले बालों की समस्या को दूर करेंगे।

1. मेथी और दही हेयर पैक- Methi and Curd Hair Pack

मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड या व‍िटाम‍िन-बी3 होता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और पतले बालों को घना बनाने में मदद करता है।

कैसे बनाएं और लगाएं?:

  • 2 बड़े चम्मच मेथी के दाने रातभर पानी में भिगोकर सुबह पीस लें।
  • इसमें 3 बड़े चम्मच दही मिलाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 40 मिनट बाद धो लें।

इसे भी पढ़ें- बालों के पतलेपन की समस्या दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, बढ़ेगा हेयर वॉल्यूम

2. अंडा और एलोवेरा हेयर पैक- Egg an Aloe Vera Hair Pack

अंडे से बने हेयर पैक में मौजूद प्रोटीन और बायोटिन पतले बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करता है। एलोवेरा बालों को मॉइश्चराइज करता है और स्कैल्प हेल्दी रखता है।

कैसे बनाएं और लगाएं?:

  • 1 अंडे का सफेद भाग लें और उसमें 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इसे अच्छे से मिक्स करें और स्कैल्प पर लगाएं।
  • 30-40 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें।

3. आंवला, रीठा और शिकाकाई हेयर पैक- Amla, Reetha and Shikakai Hair Pack

hair-mask

ये तीनों जड़ी-बूटियां बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर पतले बालों की समस्या को दूर करती हैं।

कैसे बनाएं और लगाएं?:

  • 1-1 चम्मच आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 45 मिनट के बाद धो लें।

4. केले और नारियल तेल का हेयर पैक- Banana and Coconot Hair Pack

केला बालों को हाइड्रेट करता है, जबकि नारियल तेल स्कैल्प को पोषण देता है और बालों को घना बनाता है।

कैसे बनाएं और लगाएं?:

  • 1 पका हुआ केला लें और उसे अच्छे से मैश करें।
  • इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इसे बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।

5. प्याज और शहद का हेयर पैक लगाएं- Onion and Honey Hair Pack

प्याज का रस बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और नए बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। शहद बालों को नरम और चमकदार बनाता है।

कैसे बनाएं और लगाएं?:

  • 2 बड़े चम्मच प्याज का रस निकालें और उसमें 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
  • इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।

अगर आप पतले और कमजोर बालों से परेशान हैं, तो हफ्ते में एक बार इन नेचुरल हेयर पैक्स का इस्तेमाल जरूर करें। ये बिना किसी केमिकल के आपके बालों को पोषण देंगे, उनकी मजबूती बढ़ाएंगे और नए बाल उगाने में मदद करेंगे।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: nathabit.in

Read Next

क्या वास्तव में नाखून रगड़ने से बाल काले होते हैं? जानें क्या है सच्चाई

Disclaimer