ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं अंडे से बने ये 3 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Egg Hair Masks For Dry And Frizzy Hair: रूखे और उलझे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप अंडे से बने हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं अंडे से बने ये 3 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Egg Hair Masks For Dry And Frizzy Hair In Hindi: खूबसूरत, मुलायम और चमकदार बाल पाने की चाहत हर किसी की होती है। लेकिन धूल-मिट्टी, प्रदूषूण, धूप और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। बालों में स्टाइलिंग टूल्स का प्रयोग करने के कारण की वजह से भी बाल ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं। फ्रिजी बालों को मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है। बालों में मॉइश्चर की कमी के कारण बाल उड़े-उड़े और उलझे हुए नजर आते हैं। ऐसे में, अक्सर लोग फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए महंगे शैंपू, कंडीशनर और अन्य हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो लंबे समय में आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन आप चाहें तो कुछ होममेड मास्क लगाकर फ्रिजी बालों से छुटकारा पा सकते हैं। ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए अंडा बहुत फायदेमंद होता है। अंडे में प्रोटीन होता है, जिसकी वजह से यह बालों को गहराई से पोषण देता है। बालों में अंडे का हेयर मास्क लगाने से रूखेपन की समस्या दूर होती है। साथ ही, बाल मुलायम और चमकदार भी बनते हैं। आज इस लेख में हम आपको ड्राई और फ्रिजी हेयर के लिए अंडे से 4 हेयर मास्क बनाने का तरीका बता रहे हैं -

ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए अंडा हेयर मास्क - Egg Hair Masks For Dry And Frizzy Hair In Hindi

अंडे और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क 

ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा के लिए आप अंडे और जैतून का तेल का हेयर मास्क अप्लाई कर सकते हैं। यह प्रोटीन, विटामिन और फैटी एसिड्स से भरपूर होता है। यह हेयर मास्क बालों को मुलायम बनाने के साथ ही हेयर ग्रोथ में भी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके नियमित उपयोग से स्कैल्प का पीएच संतुलन बैलेंस रहता है और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसे बनाने के लिए आप एक अंडे को फेंट लें। अब इसमें 2 चम्मच जैतून का तेल मिला लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। करीब 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल करें।

अंडा और शहद हेयर मस्क 

अंडा और शहद हेयर मास्क फ्रिजी बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2-3 चम्मच अंडे का पीला भाग लें। इसमें 2 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने बालों में अच्छी तरह लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे और शहद का मिश्रण बालों को पोषण देता है। इससे बाल मुलायम बनेंगे और हेयर फॉल भी कंट्रोल होगा।

Egg-Hair-Mask-For-Frizzy-Hair

इसे भी पढ़ें: हेयर वॉश के बाद बाल हो जाते हैं फ्रिजी? ये 3 हेयर मास्क बनाएंगे बालों को सॉफ्ट और शाइनी

अंडा और दही हेयर मास्क 

अगर आपके बाल ड्राई और फ्रिजी हैं, तो आप अंडा और दही हेयर मास्क लगा सकते हैं। दही में एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। यह स्कैल्प पर जमा गंदगी को साफ करता है। साथ ही, बालों की ड्राइनेस को भी कम करता है। वहीं, अंडा बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप कटोरी में एक अंडा फेंट लें। इसमें 2-3 दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने बालों में लगाएं। करीब 30-45 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो दें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं केले से बने ये 3 हेयर मास्क

अगर आप ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अंडे से बने ये 4 हेयर मास्क अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपने किसी तरह का हेयर ट्रीटमेंट करवाया है, तो इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Read Next

बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए ऐसे लगाएं जायफल का तेल, मिलेंगे कई फायदे

Disclaimer