Expert

एग वाइट और एवोकाडो के हेयर मास्क से क्या फायदे मिलती है? जानें इसे बनाने का आसान तरीका

आज के समय में बालों का टूटना और झड़ना बेहद ही आम समस्या बन चुकी है। ऐसे में आप अंडे की सफेदी और एवोकाडो के पेस्ट से तैयार हेयर मास्क को बालों पर लगाकर कई तरह की समस्याओं से बच सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और बनाने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
एग वाइट और एवोकाडो के हेयर मास्क से क्या फायदे मिलती है? जानें इसे बनाने का आसान तरीका

Benefits Of Egg White And Avocado Hair Mask: आजकल बालों की समस्या आम हो गई है। बालों का झड़ना, रूखापन, दोमुंहे बाल और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कई लोग केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो बालों को अस्थायी रूप से ठीक तो करते हैं, लेकिन लंबे समय में नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। प्राकृतिक उपायों में अंडे की सफेदी और एवोकाडो से बना हेयर मास्क एक बेहतरीन विकल्प है। यह मास्क बालों को गहराई से पोषण देता है, जिससे वे मजबूत, चमकदार और स्वस्थ बनते हैं। इस लेख में राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानेंगे कि अंडे की सफेदी और एवोकाडो हेयर मास्क के क्या फायदे हैं और इसे कैसे उपयोग करें।

अंडे की सफेदी और एवोकाडो हेयर मास्क लगाने के फायदे - Benefits Of Egg And Avocado Hair Mask In Hindi

अंडे की सफेदी में बायोटीन, सेलेनियम, विटामिन बी, होता है। वहीं एवोकाडो में मौजूद विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए और विटामिन डी, ओमेगा 3 फैटी एसिड बालों की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।

बालों को मजबूत और घना बनाए

अंडे की सफेदी और एवोकाडो के हेयर मास्क में मौजूद प्रोटीन और हेल्दी फैट्स बालों को मजबूत बनाते हैं और उन्हें टूटने से बचाते हैं। अंडे में प्रोटीन और एवोकाडो में ओमेगा 3 फैटी एसिड बालों को मजबूत प्रदान करने में मदद करते हैं।

egg-white-and-avocado-hair-mask-benefits-in

हेयर फॉल को कम करे

अंडे की सफेदी में मौजूद बायोटिन और एवोकाडो में पाए जाने वाले फैटी एसिड्स बालों की जड़ों को पोषण देकर हेयर फॉल रोकने में मदद करते हैं। इससे बालों को समय से पहले गिरना बंद हो जाता है।

डैंड्रफ और खुजली से राहत

एवोकाडो स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और अंडे की सफेदी बैक्टीरिया और फंगस को रोककर डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद करती है। साथ ही यह मास्क स्कैल्प को भी मॉइस्चराइज करता है।

बालों को नेचुरल कंडीशनिंग दे

एवोकाडो में मौजूद प्राकृतिक तेल बालों को नमी प्रदान करते हैं, जिससे वे मुलायम बनते हैं। वहीं, यह मास्क बालों को अंदर से पोषण देता है, जिससे स्प्लिट एंड्स (दोमुंहे बाल) की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।

बालों को चमकदार बनाए

इस मास्क के नियमित उपयोग से बालों में नैचुरल शाइन आती है और वे सिल्की और स्मूद बनते हैं। इस हेयर मास्क में मौजूद पोषक तत्व बालों के फोलिकल्स (Hair Follicles) को एक्टिवेट करते हैं, जिससे नए बाल तेजी से उगते हैं।

अंडे की सफेदी और एवोकाडो हेयर मास्क बनाने का तरीका - How To Make Egg White And Avocado Hair Mask In Hindi

  • एक बाउल में एक एवोकाडो को अच्छी तरह मैश कर लें।
  • इसमें अंडे की सफेदी डालें और दोनों को अच्छे से मिलाएं।
  • अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे हैं, तो इसमें 1 चम्मच नारियल तेल और शहद भी मिला सकते हैं।
  • इस मिश्रण को तब तक फेंटें जब तक यह एक स्मूथ पेस्ट न बन जाए।
  • इस हेयर मास्क को आप बालों की जड़ों और बालों पर करीब 20 मिनट तक लगाएं।
  • इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।
  • इस मास्क को आप सप्ताह में एक बार अप्लाई कर सकते हैं।
  • कुछ ही सप्ताह के अंदर आपको बालों पर फर्क देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: दोमुंहे बालों की समस्या दूर करेगा एवोकाडो हेयर मास्क, जानें बनाने और लगाने का तरीका

अंडे की सफेदी और एवोकाडो से बना हेयर मास्क बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने, डैंड्रफ को कम करने और बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह एक प्राकृतिक, केमिकल-फ्री और किफायती उपाय है, जिसे आसानी से घर पर बनाया और इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप भी बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो इस हेयर मास्क को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।

Read Next

माथे पर पिंपल्स निकल रहे हैं? फॉलो करें ये आसान स्किन केयर रूटीन, दूर होगी समस्या

Disclaimer