सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए लगाएं अंडे से बने ये 3 हेयर मास्क, शाइनी नजर आएंगे बाल

Egg Hair Masks For Winter: सर्दियों में बालों को मुलायम और शाइनी बनाने के लिए अंडे से बने हेयर मास्क को हफ्ते में 1 बार लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए लगाएं अंडे से बने ये 3 हेयर मास्क, शाइनी नजर आएंगे बाल

Egg Hair Masks For Winter: अंडा, प्रोटीन से भरपूर सुपरफूड, न केवल हमारे शरीर के लिए बल्कि हमारे बालों को भी कई फायदे देता है। अंडे में विटामिन, सेलेनियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फास्फोरस होते हैं। साथ ही अंडे के पीले हिस्से में लेसिथिन होता है, जो बालों को बढ़ाने के साथ बालों को शाइनी और मुलायम बनाने में मदद करता है। अंडे में मौजूद प्रोटीन डैमेज बालों को ठीक करने के साथ बालों की कंडीशनिंग करके उन्हें टूटने से बचाता है। सर्दी में बालों ठंडी हवाएं चलने के कारण बालों की चमक काफी कम हो जाती है और हेयरफॉल भी ज्यादा होता है। ऐसे में बालों की देखभाल के लिए अंडे से बने हेयर मास्क को लगाया जा सकता है। अंडे के हेयर मास्क बालों को पोषण देते हैं और उन्हें चमकदार भी बनाता हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए अंडे के हेयर मास्क कैसे बनाएं।

1. अंडे और केला का हेयर मास्क

सामग्री

1- अंडा

1- मैश केला

2 चम्मच- ऑलिव ऑयल

2 चम्मच- दूध

1 चम्मच- शहद

अंडे और केला का हेयर मास्क बनाने का तरीका

अंडे और केला का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को एक कटोरे में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों और जड़ों में 1 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश करें। यह मास्क बालों को शाइनी बनाने के साथ बालों को मजबूत बनाता है।

hair mask

2. अंडे और एलोवेरा का हेयर मास्क

सामग्री

1- अंडा

1 चम्मच- ऑलिव ऑयल

4 से 5 चम्मच- एलोवेरा जेल

अंडे और एलोवेरा का हेयर मास्क बनाने का तरीका

अंडे और एलोवेरा का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों और जड़ों में 1/2 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को शैंपू से वॉश करें। यह हेयर मास्क बालों को मुलायम, शाइनी और बालों को झड़ने से बचाता हैं।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 4 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

3. अंडे और दही का हेयर मास्क 

सामग्री

1- अंडा

2 चम्मच-दही

2 चम्मच- नींबू का रस

अंडे और दही का हेयर मास्क बनाने का तरीका

अंडे और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों और जड़ों में 1 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश करें। यह मास्क बालों को मजबूती देता है, हेयरफॉल कम करता है और बालों को शाइनी बनाता है।

 सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए अंडे से बने यह हेयर मास्क लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

क्या शरीर में विटामिन सी की कमी होने पर बाल झड़ते हैं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer