Hair Masks For Winter Hair Care: सर्दियों की ठंडी हवाएं बालों की सेहत को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाती हैं। इस समय बाल रूखे होने के साथ हेरफॉल भी काफी बढ़ जाता हैं। सर्दी में बालों मे नमी, चमकदार और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए बालों को अधिक देखभाल की आवश्यकता होती हैं। सर्दियों में शुष्क हवा के कारण बालों से नमी कम हो जाती है। जिस कारण बालों का झड़ना और दोमुंहे बालों की समस्या शुरू हो जाती हैं। बहुत से लोग सर्दी में बालों की देखभाल करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में सर्दी में बालों की देखभाल के लिए कुछ हेयर मास्क को लगाया जा सकता हैं। इन हेयर मास्क को लगाने से बालों को पोषण मिलने के साथ हेयरफॉल भी कम होगा। आइए जानते हैं सर्दी में बालों की देखभाल के लिए कौन से हेयर मास्क लगाएं।
1. केला और शहद का हेयर मास्क
सामग्री
1 केला- मैश किया हुआ
1 चम्मच- शहद
केला और शहद का हेयर मास्क बनाने का तरीका
केला और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मि8ण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों और जड़ो में 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। यह मास्क बालों को पोषण देने के साथ हाइड्रेटेड रखने में मदद करता हैं।
2. शहद और नारियल तेल का हेयर मास्क
सामग्री
2 चम्मच- नारियल का तेल
2 चम्मच- शहद
शहद और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने का तरीका
शहद और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने के लिए नारियल तेल को हल्की आंच पर गर्म करें। अब इसमे शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों और जड़ों में 20 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। यह मास्क स्कैल्प को पोषण और नमी प्रदान करने के साथ बालों को मुलायम बनाता हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों पर लगाएं नारियल पानी से बने ये 3 हेयर मास्क, बाल बनेंगे घने और खूबसूरत
3. अदरक का हेयर मास्क
सामग्री
2 चम्मच- अदरक का रस
2 चम्मच- नींबू का रस
1 चम्मच- जैतून का तेल
अदरक का हेयर मास्क बनाने का तरीका
अदरक का हेयर मास्क बनाने के लिए बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों में 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। यह हेयर मास्क बालों को हेल्दी रखने के साथ डैंड्रफ और हेयरफॉल को कम करता हैं।
सर्दी में बालों की देखभाल के लिए इन हेयर मास्क को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।