सर्दियों में ऑयली बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, चिपचिपाहट होगी कम

Winter Hair Mask For Greasy Hair: सर्दियों में ऑयली बालों से छुटकारा पाने के लिए ये होममेड हेयर मास्क को हफ्ते में 1 बार लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में ऑयली बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, चिपचिपाहट होगी कम

Winter Hair Mask For Greasy Hair: सर्दियों में स्किन के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। सर्दियों में ठंडी हवाएं चलने के कारण बाल काफी रूखे होने के साथ हेयरफॉल की समस्या भी बढ़ जाती हैं। सर्दी में ठंड के कारण अक्सर लोग 2 से 3 दिन तक बाल नहीं धोते हैं। जिस कारण बाल चिपचिपे होने के साथ ऑयली बाल भी हो जाते हैं। वहीं कई लोगों की स्कैल्प काफी ऑयली होते हैं, जिस कारण बाल काफी ग्रीसी नजर आते हैं। अक्सर लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स को लगाने के बाद भी बाल थोड़े देर में ही ऑयली हो जाते हैं। ऐसे में सर्दियों में अगर आप भी चिपचिपे बालों से परेशान हैं, तो इस समस्या से राहत पाने के लिअ कई तरह के हेयर मास्क को लगाया जा सकता हैं। यह हेयर मास्क बालों को शाइनी बनाने के साथ ऑयली बालों की समस्या को भी दूर करेंगा। आइए जानते हैं सर्दियों में ऑयली बालों से छुटकारा पाने के हेयर मास्क कैसे बनाएं।

1. एलोवेरा और नींबू का हेयर मास्क

सामग्री

2 चम्मच- एलोवेरा जेल

1 चम्मच- शहद

1/2 चम्मच- नींबू का रस

एलोवेरा और नींबू का हेयर मास्क बनाने का तरीका

 एलोवेरा और नींबू का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को एक कटोरी में मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। यह मास्क बालों से एक्सट्रा ऑयल को हटाने के साथ बालों को चमकदार बनाता है।

hair mask

2. टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क

सामग्री

5 चम्मच- टमाटर का जूस

2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क बनाने का तरीका

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क बनाने के लिए टमाटर के जूस को निकाल कर मुल्तानी मिट्टी मिलाकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। यह मास्क बालों को शाइनी बनाने के साथ ऑयली स्कैल्प की समस्या को कम करता है।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए लगाएं अंडे से बने ये 3 हेयर मास्क, शाइनी नजर आएंगे बाल

3. सेब का सिरका का हेयर मास्क

सामग्री

1 चम्मच- सेब का सिरका

1 चम्मच- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

1 मग- पानी

 सेब का सिरका का हेयर मास्क बनाने का तरीका

सेब का सिरका का हेयर मास्क बनाने के लिए 1 मग पानी में दोनों चीजों को मिलाकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण को बालों पर 30 मिनट के लिए लगा रखने दें। उसके बाद बालोंको पानी से वॉश करें। यह मिश्रण बालों को सिल्की-स्मूद बनाने के साथ मुलायम भी बनाता है।

ऑयली स्कैल्प से राहत पाने के लिए ये हेयर मास्क को लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है भांग के बीजों का तेल, तेजी से बढ़ने लगेंगे बाल

Disclaimer