Homemade Hair Mask For Highlighted Hair: आजकल के समय में बालों को हाइलाइट कराने का चलन काफी बढ़ गया है। बालों को हाइलाइट करने से चेहरे की सुंदरता बढ़ने के साथ लुक में भी बदलाव होता है। अक्सर लोग बालों को हाइलाइट कराने के लिए पार्लर पर जाकर घंटों ट्रीटमेंट कराते हैं। ये ट्रीममेंट मंहगे होने के साथ अगर बाद में बालों की ठीक से देखभाल नहीं की जाएं, तो बालों का डैमेज होने के खतरा कई गुना बढ़ जाता हैं। लोग हाइलाइट बालों की देखभाल के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार बालों को सूट भी नहीं करते हैं। ऐसे में बालों को हाइलाइट करने के लिए घर पर ही हेयर मास्क तैयार किए जा सकते हैं। ये हेयर मास्क नेचुरल होने के साथ बालों को अंदरूनी नुकसान से भी बचाते हैं। आइए जानते हैं हाइलाइट बालों के लिए हेयर मास्क के बारे में।
1. केला और दूध का हेयर मास्क
सामग्री
1- पका केला
4 से 5 चम्मच- दूध
केला और दूध का हेयर मास्क बनाने का तरीका
केला और दूध का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये हेयर मास्क बालों को नेचिरलशाइन देने के साथ उनको डैमेज होने से बचाता हैं।
टॉप स्टोरीज़
2. खीरा और शहद का हेयर मास्क
सामग्री
1- खीरा
1 चम्मच- शहद
1 चम्मच- ऑलिव ऑयल
खीरा और शहद का हेयर मास्क लगाने के तरीका
खीरा और शहद का हेयर मास्क लगाने खीरे को कद्दूकस करके उसमें शहद और ऑलिव ऑयल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 25 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये मास्क बालों को पोषण देने के साथ उन्हें चमकदार और मुलायम बनाता है।
इसे भी पढ़ें- कर्ली बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए लगाएं केले से बने ये 3 हेयर मास्क, चमकदार बनेंगे बाल
3. दही का हेयर मास्क
सामग्री
1/2- कप दही
2 चम्मच- शहद
1 चम्मच- सेब का सिरका
दही का हेयर मास्क बनाने का तरीका
दही का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये मास्क बालों को शाइन देने के साथ डैमेज बालों की समस्या को दूर करता हैं।
हाइलाइट बालों की देखभाल के लिए ये होममेड हेयर मास्क लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, इन मास्क को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik