Summer Hair Mask For Dry Hair: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में स्किन के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती हैं। चिपचिपी गर्मी के कारण निकलने वाला पसीना बालों को रूखा बनाने के साथ बालों की चमक को भी कम करता हैं। कई बार धूप में रहने की वजह से बाल काफी ड्राई नजर आने के साथ रूखे भी हो जाते हैं। गर्मी में उन लोगों की समस्या कई गुना बढ़ जाती है। जिनके बाल ड्राई होते हैं। ड्राई होने के कारण बालों में चमक नजर नहीं आती और वह उलझ भी काफी जाते हैं। अक्सर लोग बालों को पोषण देने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ बालों को अंदरूनी तौर पर नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में गर्मी ड्राई बालों की देखभाल के लिए ये हेयर मास्क लगा सकते हैं। ये हेयर मास्क बालों को माइस्चराइज करने के साथ बालों को चमकदार भी बनाएंगे। आइए जानते हैं गर्मियों में ड्राई बालों की देखभाल कैसे करें।
1. केला और नारियल तेल का हेयर मास्क
सामग्री
1- मैश किया हुआ केला
2 चम्मच- नारियल का तेल
केला और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने का तरीका
केला और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों और जड़ों में 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये मास्क बालों को अंदरूनी तौर पर पोषण देगा और उन्हें मजबूत बनाएगा। इस मास्क को लगाने से बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी।
2. शहद और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क
सामग्री
2 चम्मच- शहद
3 चम्मच- ऑलिव ऑयल
शहद और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क बनाने का तरीका
शहद और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये मास्क बालों को नैचुरल पोषण देने के साथ हेयरफॉल को कम करेगा और उन्हें चमकदार बनाएगा।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में ऑयली बालों पर लगाएं ये 3 हेयर मास्क, स्कैल्प का एक्स्ट्रा ऑयल हो जाएगा कम
3. दही और नींबू के रस का हेयर मास्क
सामग्री
3 चम्मच- दही
1 चम्मच- नींबू का रस
दही और नींबू के रस का हेयर मास्क बनाने का तरीका
दही और नींबू के रस का हेयर मास्क बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों और बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये मास्क बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये ग्रोथ को बढ़ाने के साथ गर्मी में बालों की चिपचिपाहट को कम करता हैं।
गर्मियों में ड्राई बालों की देखभाल के लिए ये हेयर मास्क लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik