गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए लगाएं खीरे के बने ये 3 हेयर पैक, रूखापन होगा कम

Cucumber Hair Pack For Summer: गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए खीरे के फेस पैक हफ्ते में 1 बार लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए लगाएं खीरे के बने ये 3 हेयर पैक, रूखापन होगा कम


Cucumber Hair Pack For Summer: गर्मी में बालों की देखभाल करना जरूरी होता है। गर्मी में चलने वाली वाली गर्म हवाएं और धूप की वजह से बाल रूखे होने के साथ कमजोर भी हो जाते हैं। पसीने के कारण कई बार बालों से बदबू आने के साथ खुजली की समस्या काफी बढ़ जाती हैं। अक्सर लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए बालों पर कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार बालों पर इनको लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता है। ऐसे में गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए खीरे के हेयर पैक लगाएं जा सकते हैं। खीरा में विटामिन ए, विटामिन सी और सिलिका तत्व भी पाए जाते हैं, जो बालों की चमक को बढ़ाने के साथ रूखे बालों की समस्या को भी कम करता हैं। आइए जानते हैं गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए खीरा के हेयर पैक कैसे बनाएं।

1. खीरे और अंडे का हेयर मास्क

सामग्री

1/2- खीरा

1- अंडा

1 चम्मच- जैतून का तेल

खीरे और अंडे का हेयर मास्क बनाने का तरीका

खीरे और अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। ये हेयर पैक बालों तो पोषण देने के साथ उनको रूखेपन से बचाता हैं।

cucumber

2. खीरे और दही का हेयर मास्क

सामग्री

3 से 4 चम्मच- खीरे का रस

1 चम्मच- दही

1 चम्मच- सेब का सिरका

खीरे और दही का हेयर मास्क बनाने का तरीका

खीरे और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये हेयर पैक बालों को मजबूत बनाने के साथ खुजली की समस्या से राहत देता है।

इसे भी पढ़ें- खरबूजे और गुलाब जल का कंडीशनर लाएगा बालों में चमक, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

3. खीरे और नींबू का हेयर मास्क

सामग्री

5 चम्मच- खीरा का रस

1 चम्मच- नींबू का रस

खीरे और नींबू का हेयर मास्क बनाने का तरीका

खीरे और नींबू का हेयर मास्क बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये हेयर पैक डैंड्रफ को कम करने के साथ बालों में बालों में होने वाली पसीने की बदबू भी दूर होती हैं।

गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए खीरे के हेयर पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, इन हेयर पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

 

 

 

 

Read Next

खरबूजे और गुलाब जल का कंडीशनर लाएगा बालों में चमक, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

Disclaimer