Cooling Hair Masks for Refreshing Summer Hair: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में स्किन के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती हैं। गर्मी, धूप, प्रदूषण और सूर्य की हानिकारण किरणों के कारण बाल काफी रूखे, बेजान और उनमें चमक भी काफी कम होती हैं। पसीने के कारण बालों में काफी ज्यादा स्मैल होने के साथ ऑयली बालों की समस्या भी कई गुना बढ़ जाती हैं। ऐसे में गर्मी में बालों को फ्रेश रखने के लिए कई तरह के हेयर पैक लगाएं जा सकते हैं। ये हेयर पैक लंबे समय तक बालों को फ्रेश रखते हैं और बालों को रूखे, बेजान होने से भी बचाते हैं। इन पैक को लगाने से बाल चमकदार बनते है और लंबे समय तक हेल्दी भी रहते हैं। आइए जानते हैं गर्मी में बालों को फ्रेश रखने के लिए कौन सा हेयर पैक लगाएं।
1. केला और शहद का हेयर मास्क
सामग्री
1- मैश किया हुआ केला
1 चम्मच- शहद
केला और शहद का हेयर मास्क बनाने का तरीका
केला और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को हर्बल शैंपू से साफ करके अच्छे से वॉश करें। ये पैक बालों को चमकदार बनाने के साथ स्कैल्प को पोषण देता हैं।
2. मेथी दाना और दही का हेयर मास्क
सामग्री
1 चम्मच- मेथी दाना
2 चम्मच- दही
मेथी दाना और दही का हेयर मास्क बनाने का तरीका
मेथी दाना और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी दाना को रात भर के लिए 1 गिलास पानी में भिगोकर रखें। सुबह उठकर मेथी दाना और दही को मिलाकर ब्लेंडर में पीस लें। उसके बाद इस मिश्रण को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। ये हेयर पैक डैंड्रफ को कम करने के साथ खुजली से राहत देगा और बालों को मुलायम बनाएगा।
इसे भी पढ़ें- बालों का झड़ना रोकने में फायदेमंद है सौंफ, जानें कैसे करें इस्तेमाल
3. एलोवेरा और दही का हेयर मास्क
सामग्री
2 चम्मच- एलोवेरा जेल
1 चम्मच- दही
एलोवेरा और दही का हेयर मास्क बनाने का तरीका
एलोवेरा और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पैक को बालों पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये पैक बालों को शाइनी बनाने के साथ ड्रैंडफ कम करेगा और पसीने की बदबू दूर करने में मदद करेगा।
गर्मी में बालों को फ्रेश रखने के लिए ये हेयर पैक लगा सकते हैं। हालांकि, बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik