गर्मियों में बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए लगाएं ये 3 होममेड हेयर पैक, डैमेज बालों से मिलेगा छुटकारा

Homemade Summer Hair Pack For Smooth And Shiny Hair: गर्मियों में बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए ये हेयर पैक हफ्ते में 1 बार लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए लगाएं ये 3 होममेड हेयर पैक, डैमेज बालों से मिलेगा छुटकारा


Homemade Summer Hair Pack For Smooth And Shiny Hair: गर्मियों में स्किन के साथ बालों को भी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। जरा सी लापरवाही से बार डैमेज होने के साथ उनकी चमक भी कम जाती है। सूर्य निकलने वाली किरणें गर्मी में बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे दोमुंहे बालों के साथ बाल काफी रफ भी हो जाते हैं। अक्सर गर्मी में बालों को मुलायमऔर चमकदार बनाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में गर्मी में बालों को मुलाय और चमकदार बनाने के लिए घर पर ही हेयर पैक बना कर लगाएं जा सकते हैं। ये हेयर पैक नेचुरल होने के साथ इनको लगाने से बालों को कोई नुकसान नहीं होगा। आइए जानते गर्मी में बालों को मुलायम और चमकदार बनाने वाले हेयरपैक कैसे बनाएं।

1. नारियल पानी का हेयर पैक

सामग्री

2 चम्मच- हरे नारियल की मलाई

4 चम्मच- नारियल पानी

नारियल पानी का हेयर पैक बनाने का तरीका

नारियल पानी का हेयर पैक बनाने के लिए हरे नारियल में से मलाई निकालकर अलग करें। इसको कटोरी में निकालकर इसमें नारियल पानी मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को शैंपू करें। ये मास्क गर्मी में बालों को हाइड्रेट करने के साथ, बालों को कंडीशन करता है और उन्हें हेयरफॉल से बचाता हैं।

hair pack

2. आंवले का हेयर पैक

सामग्री

2 से 3- आंवले

2 चम्मच- दही

आंवले का हेयर पैक बनाने का तरीका

आंवले का हेयर पैक बनाने के लिए आंवले को 1 गिलास पानी डालकर उबाल लें। अब इसके बीज को अलग करके इसको अच्छे से मैश करके इसमें दही को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को 30 मिनट तक बालों पर लगा के रखें। ये हेयर पैक को लगाने से बालों में शाइन आने के साथ हेयरफॉल कम होगा।

इसे भी पढ़ें- घुंघराले बालों के लिए इस्तेमाल करें ये 4 तेल, बाल रहेंगे हाइड्रेटेड और हेल्दी

3. नीम का हेयर पैक

सामग्री

10 से 15- नीम की पत्तियां

1- अंडा

1 चम्मच- ऑलिव ऑयल

नीम का हेयर पैक बनाने का तरीका

नीम का हेयर पैक बनाने के लिए सूखी हुई नीम की पत्तियों को क्रश करके इसमें अंडा और ऑलिव ऑयल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये पैक बालों को शाइन देने के साथ मुलायम भी बनाता हैं।

गर्मियों में बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए ये हेयर पैक लगाए जा सकते हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

रोज कंघी करने से भी दूर हो सकती है बाल झड़ने की समस्या, डॉक्टर से जानें हेयर कॉम्बिंग का सही तरीका

Disclaimer