
Neem Hair Mask For Dandruff In Hindi: बालों में रूसी या डैंड्रफ की समस्या से काफी लोग परेशान रहते हैं। धूल-मिट्टी, प्रदूषण, पसीने और बालों की सही ढंग से सफाई न करने के कारण डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। बालों में रूसी होने पर सिर में खुजली होती रहती है और बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के एंटी-डैंड्रफ शैंपू और हेयर प्रोडक्ट्स यूज करते हैं, लेकिन कुछ खास फायदा नहीं होता है। इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप इस समस्या से निजात पाने के लिए नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, नीम की पत्तों से बना हेयर मास्क डैंड्रफ की समस्या में बहुत उपयोगी माना जाता है। नीम में एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं। ये स्कैल्प से हानिकारक बैक्टीरिया, डैंड्रफ और गंदगी को साफ करने में बहुत प्रभावी होते हैं। बालों में नीम का हेयर मास्क लगाने से हेयर फॉल की समस्या दूर होती है और बालों की अच्छी ग्रोथ होती है। आज इस लेख में हम आपको डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नीम के 3 हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं -
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नीम हेयर मास्क - Neem Hair Mask For Dandruff In Hindi
नीम और नारियल तेल का हेयर मास्क
नारियल तेल और नीम में मौजूद गुण स्कैल्प पर डैंड्रफ और खुजली की परेशानी को दूर करने में प्रभावी होते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप सप्ताह में एक से दो बार इसका प्रयोग कर सकते हैं।
नीम और दही का हेयर मास्क
दही में एंटी-फंगल मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प से बैक्टीरिया और डैंड्रफ को खत्म कर सकते हैं। दही बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत और चमकदार भी बनाता है। डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नीम और दही का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए 15-20 नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें 2 चम्मच दही डालकर मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इसे सप्ताह में 1-2 बार स्कैल्प पर लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बालों की कई समस्याएं दूर करता है नीम का तेल, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
नीम और आंवला का हेयर मास्क
अगर आपके बालों में डैंड्रफ है, तो आप नीम और आंवला का हेयर मास्क अप्लाई कर सकते हैं। आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। यह स्कैल्प पर मौजूद गंदगी और डैंड्रफ को साफ करने में मदद करता है। साथ ही, यह हेयर फॉल को रोकने में भी काफी प्रभावी है। इस हेयर पैक को बनाने के लिए एक बाउल में नीम के पत्तों का पेस्ट लें। इसमें 2 चम्मच आंवला का जूस मिला लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने लिए मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, हेयर फॉल भी होगा कम
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नीम से बने ये हेयर मास्क बालों में अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको कोई समस्या या एलर्जी है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इनका प्रयोग करें।