डैंड्रफ के लिए आजमाएं नीम और शहद से बना यह हेयर मास्क, जानें बनाने और लगाने का तरीका

Hair Mask For Dandruff: डैंड्रफ में सफेद रंग की पपड़ीनुमा डेड स्किन ग‍िरती है। रूसी से बचने के ल‍िए नीम और शहद का हेयर मास्‍क फायदेमंद होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ के लिए आजमाएं नीम और शहद से बना यह हेयर मास्क, जानें बनाने और लगाने का तरीका


Hair Mask For Dandruff: सर्दि‍यों के द‍िनों में कई लोगों को डैंड्रफ की समस्‍या होती है। डैंड्रफ होने पर बालों से सफेद रंग की पपड़ी नुमा डेड स्किन ग‍िरने लगती है। ज‍िन लोगों को डैंड्रफ की समस्‍या होती है, उन्‍हें स‍िर में खुजली होती रहती है। अक्‍सर धूल, धूप और प्रदूषण के कारण बालों में डैंड्रफ जैसी समस्‍या होने लगती है। डैंड्रफ के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। बालों में रूखापन और डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप हेयर मास्‍क का प्रयोग कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको नीम और शहद से बने हेयर मास्‍क को बनाने का तरीका और फायदों के बारे में बताएंगे। सदियों से नीम की मदद से डैंड्रफ की समस्या दूर की जा सकती है। वहीं दूसरी ओर, शहद से बालों को मुलायम बनाया जा सकता है और डैंड्रफ की समस्‍या भी दूर होती है।

neem and honey hair mask for dandruff

नीम और शहद का हेयर मास्‍क कैसे बनाएं?- Neem and Honey Hair Mask For Dandruff

सामग्री:

नीम और शहद

व‍िध‍ि:

  • सबसे पहले नीम की पत्तियों को पानी के साथ म‍िक्‍सी में पीस लें।
  • इस म‍िश्रण में शहद को म‍िलाएं।
  • एक पेस्‍ट तैयार करें।

हेयर मास्‍क को कैसे लगाएं?- How to Apply Hair Mask

  • नीम और शहद के हेयर मास्‍क को आप हफ्ते में 1 से 2 बार लगा सकते हैं।
  • इस हेयर मास्‍क को बालों पर लगाकर 15 से 20 म‍िनट तक रखें और फ‍िर बालों को वॉश कर लें।
  • ज्‍यादा गर्म पानी से स‍िर धोएंगे, तो डैंड्रफ नहीं जाएगा इसल‍िए सामान्‍य तापमान वाले पानी का प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें- डैंड्रफ क्या है और क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें डैंड्रफ दूर करने के 5 नैचुरल तरीके

नीम-शहद हेयर मास्‍क के फायदे- Neem Honey Hair Mask Benefits 

  • नीम में  एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन-ई जैसे पोषक तत्‍व होते हैं। जबकि शहद बालों को मौजूत तत्वों से पोषित करता है। इससे बालों की मजबूती और चमक बढ़ सकती है।
  • नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बालों के स्वास्थ्य को सुधारने में मदद कर सकते हैं और उनके झड़ने को रोक सकते हैं। इसके अलावा, शहद बालों को मौजूत तत्वों से पोषित करने में मदद कर सकता है और उन्हें मजबूत बनाए रखता है।
  • नीम और शहद का मिश्रण स्कैल्प को स्वस्थ और साफ रखने में मदद कर सकता है। नीम के एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण और शहद के तत्व इसे फंगल इंफेक्शनों से बचाते हैं और स्कैल्प के संतुलन को सुधारते हैं।
  • नीम में मौजूद विटामिन और मिनरल्स और शहद के पोषक तत्व बालों की वृद्धि को बढ़ावा देते हैं और उन्हें मजबूत बनाए रख सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

लंबे बालों के ल‍िए रोज फॉलो करती हूं दादी के ह‍ेयर केयर ट‍िप्‍स, आप भी ऐसे करें फॉलो

Disclaimer