What is The Best Hydrating Oil For Frizzy Hair?- घुंघराले बाल दिखने में जितने खूबसूरत लगते हैं, उनकी केयर करना उतना ही मुश्किल होता है। खासकर इन बालों को हेल्दी, मुलायम और चमकदार बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। घुंघराले बालों की ज्यादा केयर न की जाए तो ये फ्रिजी, बेजान और रूखे हो जाते हैं, जिन्हें नमीयुक्त बनाए रखने के लिए सही तेल से मसाज करने की जरूरत होती है। मुंबई के रा एस्थेटिक एंड डर्मेटोलॉजी की डॉ. रश्मी शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके कुछ ऐसे ही तेलों के बारे में बताया है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने घुंघराले बालों को हेल्दी और फ्रिज फ्री बनाकर रख सकते हैं।
कर्ली बालों को हेल्दी रखने के लिए किस तेल का उपयोग करें? - Which Oil Is Best For Curly Frizzy Hair in Hindi?
1. जोजोबा का तेल - Jojoba Oil
जोजोबा एक नेचुरल ऑयल है, जो स्कैल्प और बालों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। जोजोबा ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और स्कैल्प एक्ने की समस्या से राहत दिला सकते हैं। इस तेल के इमोलिएंट गुण बालों को हाइड्रेट और मुलायम बनाए रखते हैं, जिससे बालों के टूटने और झड़ने की समस्या कम हो सकती है।
2. अंगूर के बीज का तेल - Grape Seed Oil
अंगूर के बीज के तेल के प्राकृतिक गुण स्कैल्प औऱ बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। इस तेल से बालों की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। अंगूर के बीज के तेल में मौजूद विटामिन ई के गुण बालों के रोम को पोषण देते हैं, जो बालों के विकास को उत्तेजित करते हैं और बालों के झड़ने की समस्या कम करते हैं। इस तेल की हल्की बनावट बालों में नमी को बंद करने, चमक बढ़ाने और घुंघरालेपन को कम करने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें- डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं जोजोबा ऑयल, जानें इस्तेमाल का तरीका
3. अलसी का तेल - Flax Seed Oil
अलसी का तेल ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो बालों के फाइबर की लोच बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे बालों को पोषण मिलता है और यह मजबूत बनते हैं। इस तेल के मॉइस्चराइजिंग गुण बालों के टूटने और दोमुंहे बालों को कम करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद करते हैं, जिससे बालों का रंग काला बना रहता है।
4. भांग का तेल - Hemp Oil
भांग के तेल में मौजूद चिकनाई वाले गुण बालों के क्यूटिकल्स को चिकना करते हैं, जिससे घुंघरालेे बालों को कम करके इनकी चमक बढ़ाने में मदद मिलती है। यह तेल बालों में गर्मी और स्टाइलिंग इक्यूपमेंट्स के कारण होने वाले डैमेज से बचाने में भी मदद करता है। स्कैल्प में इस तेल से मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है, जिससे बाल स्वस्थ रहते हैं और इनके टूटने की समस्या भी कम होती है।
View this post on Instagram
इन तेलों को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करने से घुंघराले बालों को पोषण मिलता है, वे हाइड्रेटेड रहते हैं और बालों की चमक भी बढ़ती है।
Image Credit- Freepik