
How To Use Jojoba Oil To Remove Dandruff In Hindi: मौसम के बदलने से बालों में कई तरह की प्रॉब्लम होने लगती है। इन्हीं में से एक है, डैंड्रफ। अगर बालों की सही तरह से केयर न की जाए, बालों को साफ न रखा जाए, तो डैंड्रफ की समस्या बहुत आसानी से हो सकती है। इस तरह के हेयर रूटीन में बालों की केयर करने के बाद भी अगर आपके बालों से डैंड्रफ की प्रॉब्लम खत्म न हो, तो जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डैंड्रफ की समस्या तो कम होगी, साथ बालों की ग्रोथ बढ़ेगी, बाल चमकदार होंगे और बालों का मजबूती भी मिलेगी। पेश है, डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए जोजोबा ऑयल के इस्तेमाल के अलग-अलग तरीके।
शैंपू की तरह
जोजोबा बेस्ड शैंपू आप घर में ही बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बालों की लेंथ के हिसाब से शैंपू लेना है और इसमें जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें। अब इस शैंपू को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस तैयार शैंपू से हेयर वॉश करें। ध्यान रखें, जोजोबा बेस्ड इस शैंपू को आप सीधे स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा, डैंड्रफ से राहत मिलेगी और बालों को मजबूत भी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: अपने रूखे-बेजान बालों को 15 दिन में बनाएं घना और चमकदार, जानें 5 टिप्स जिनसे बदल जाएगी आपके बालों की क्वालिटी
कंडीशनर के रूप में
जिस तरह आप जोजोबा ऑयल से हेयर वॉश करने के लिए शैंपू में जोजोबा ऑयल को मिक्स करते हैं, ठीक इसी तरह कंडीशनर में भी आप इस ऑयल को मिक्स कर सकते हैं। वैसे, तो मार्केट में भी आपको आसान से मिल जाएगा। लेकिन, अगर आप घर में ही जोजोबा ऑयल से कंडीशनर बनाना चाहते हैं, तो पहले ही बताई गई प्रक्रिया का अपनाएं। हेयर वॉश करने के बाद तैयार किए गए जोजोबा ऑयल मिक्स कंडीशनर लगाएं। करीब 3 से 5 मिनट तक कंडीशनर को लगाए रखें। अंत में, सादे पानी से सिर धो लें।
इसे भी पढ़ें: क्या बालों को दोबारा उगाने में मददगार है सिर की मसाज? जानें क्या होता है जब आप स्कैल्प की मसाज करते हैं?
मसाज के लिए
आप जोजोबा ऑयल से हेयर ऑयलिंग भी कर सकते हैं। जोजोबा ऑयल को इस्तेमाल करने का यह सबसे आसान तरीका है। लेकिन जोजोबा ऑयल से ऑयलिंग करने से पहले आप थोड़ा सा तेल कटोरी में ले लें। इसे हल्का गुनगुना कर लें। अब इस ऑयल से अपने सिर की मसाज करें। मसाज, हल्के हाथों से ही करें वरना बाल टूट सकते हैं। आप अपनी जरूरत अनुसर 15 मिनट तक भी मसाज कर सकते हैं। एक घंटे तक तेल को बालों में लगा रहने दें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें।
जोजोबा ऑयल के अन्य फायदे
अगर आप लगातार जोजोबा ऑयल का अपने बालों की केयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है, बालों का रूखापन खत्म होता है और बालों को मजबूती भी मिलती है। इसके अलावा, जोजोबा ऑयल स्कैल्प के लिए भी फायदेमंद है। जोजोबा ऑयल से स्कैल्प की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जो कि बालों के लिए लाभकारी है।
image credit: freepik