How to remove tanning with rosemary oil: तेज धूप की वजह से स्किन पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सूर्य की यूवी किरणें और प्रदूषण की वजह से स्किन पर टैनिंग की समस्या हो सकती है। गर्मियों में टैनिंग एक आम समस्या हो सकती है। टैनिंग की समस्या में आपकी स्किन का रंग काला हो जाता है। टैनिंग की वजह से लोगों को स्किन डार्कनेस की वजह से बाहर निकलने में भी झिझक होती है। लेकिन, यह एक नॉर्मल स्थिति है, जो घरेलू उपाय से ठीक की जा सकती है। टैनिंग को दूर करने के लिए रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होते हैं। इससे टैनिंग की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। इस लेख में जानते हैं कि रोजमेरी ऑयल से टैनिंग की समस्या को कैसे दूर करें।
रोजमेरी तेल से टैनिंग कैसे हटाएं- How To Remove Tanning With Rosemary Oil in Hindi
सूर्य की हानिकारक किरणों से होने वाली समस्याओं में आप रोजमेरी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन को एक्सफोलिएट और कालेपन को दूर किया जा सकता है। आगे जानते हैं इसे इस्तेमाल का तरीका
रोजमेरी ऑयल से मालिश करें
टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आप रोजमेरी ऑयल में नारियल तेल को मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच नारियल ऑयल में दो से तीन बूंद रोजमेरी ऑयल को मिक्स कर दें। इस तेल को रोज सोने से पहले स्किन पर मसाज करें। मालिश करते समय सर्कुलर मोशन में तेल को स्किन पर अवशोषित करें। नींद से उठने के बाद आप स्किन को गुनगुने पानी से साफ कर सकते हैं।
रोजमेरी ऑयल से टोनर बनाएं
टैनिंग को दूर करने और स्किन की रंगत को एक समान बनाने के लिए आप रोजमेरी ऑयल का टोनर बना सकते हैं। इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में एक चौथाई गुलाब जल में 5-7 बूंदें रोजमेरी तेल की मिलाएं। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करता है। साथ ही, स्किन पोर्स को टाइट करता है। आप चेहरे को साफ करने के बाद रूई की मदद से टोनर को स्किन पर अप्लाई करें। कुछ ही दिनों में आपकी टैनिंग दूर होने लगेगी। साथ ही, स्किन कलर सही हो जाएगा।
रोजमेरी ऑयल का फेस मास्क
टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आप रोजमेरी ऑयल के इस्तेमाल से फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एक बड़ा चम्मच दी, एक चम्मच शहद और दो से तीन बूंद रोजमेरी ऑयल मिलाएं। इस मास्क को आप चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ करें।
इसे भी पढ़ें : टैनिंग ने खराब कर दिया चेहरा? रातभर में टैन हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
रोजमेरी ऑयल के इस्तेमाल से आप स्किन की टैनिंग, पिग्मेटेंशन और डलनेस को दूर कर सकते हैं। त्वचा को निखारने के लिए रोजमेरी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। टैनिंग की समस्या को तेजी से ठीक करने के लिए आप ऊपर बताए उपायों को सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं।