टैनिंग ने खराब कर दिया चेहरा? रातभर में टैन हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Home Remedies To Remove Suntan From Face Overnight: रातभर में चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं।    
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग ने खराब कर दिया चेहरा? रातभर में टैन हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय


Home Remedies To Remove Suntan From Face Overnight: गर्मियां आते ही त्वचा की टेंशन अधिकतर लोगों को होने लगती है। धूप में जरा सी देर रहने के बाद ही त्वचा टैन हो जाती है। ये सन टैन होने के कारण त्वचा की रौनक खो सी जाती है और त्वचा की असमान रंगत भी हो जाती है, जो चेहरे की खूबसूरती को खराब करती है। कई लोग सन टैन को हटाने के लिए घंटों पार्लर में ट्रीटमेंट लेते है लेकिन कई बार इतना समय नहीं होता कि पार्लर में जाकर ट्रीटमेंट करवा सकें। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हे करने से रात भर में सन टैन से छुटकारा मिलेगा और त्वचा में निखार भी आएगा। ये उपाय काफी सस्ते भी पड़ते है और इन्हें किचन में मौजूद सामानों की मदद से किया जा सकता है। इनको करने से स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा। आइए जानते हैं रातभर में टैनिंग हटाने के लिए घरेलू उपाय।

बेसन और हल्दी

बेसन और हल्दी चेहरे से जिद्दी टैनिंग को हटाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं और पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या को भ दूर करते हैं। इनका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेसन 2 चुटकी हल्दी और 3 से 4 चम्मच दूध को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये उपाय करने से रात भर में असर दिखेगा।

आलू का रस

आलू के रस में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जो असमान रंगत को दूर करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है। आलू का रस से डार्क सर्कल्स को भी आसानी से दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आलू का कद्दूकस करके इसका रस को निकाल कर टैन स्किन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से सन टैन आसानी से दूर होगा।

sun tan

पपीता और शहद

पपीता और शहद की मदद से भी चेहरे की टैनिंग को रात भर में हटाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए पपीते का 2 चम्मच गूदा लें। इसमें 1 चम्मच शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे 10 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से पहली बार में फर्क दिखेगा।

इसे भी पढ़ें- रातभर भीगे हुए अदरक का पानी पीने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, रहेंगे स्वस्थ

चावल का आटा और दूध

चावल का आटा और दूध से भी चेहरे की टैनिंग को हटा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा और 2 चम्मच दूध लें कर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से टैनिंग आसानी से दूर होगी।

केसर और दूध

केसर चेहरे की रंगत को भी निखारने में मदद करता है और टैनिंग को भी हटाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 चम्मच दूध लें और उसमें 2 से 3 रेशे केसर के मिलाएं। उसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए प्रभावित त्वचा पर लगा लें। ऐसा करने से टैनिंग की रात में दूर होगी और रंगत में सुधार होगा।

एक रात में चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। लेकिन ध्यान इनको चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

गर्दन दर्द के साथ चक्कर (सर्वाइकल वर्टिगो) की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer