Expert

सर्दियों में टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगी निखरी त्वचा

Ways To Remove Winter Tan: सर्दी में स्किन ड्राई होने के साथ कई बार टैनिंग की समस्या भी जाती हैं। जानें, इसे दूर करने के उपाय।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगी निखरी त्वचा

Ways To Remove Winter Tan: सर्दी में भी स्किन पर टैनिंग की समस्यी हो सकती है। अधिकतर लोगों का यह मानना होता है कि टैनिंग सिर्फ गर्मी के ही दिनों में होती हैं। लेकिन आपको बता दें, सर्दी में सूरज से निकलने वाली अल्ट्रवॉयलेट किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती है और स्किन को टैन करती हैं। बहुत से लोग सर्दी में टैनिंग हटाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन के लिए हानिकारक होते हैं। इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कई बार टैनिंग साफ नहीं होती है। टैनिंग स्किन को अनइवन बनाने के साथ चेहरे की खूबसूरती को भी कम करती हैं। ऐमें में अगर आप भी सर्दी में होने वाली टैनिंग को कम करना चाहते है, तो कुछ तरीकों को फॉलो किया जा सकता हैं। इन तरीकों के बारे में जानने के लिए हमने बात की साधना ब्यूटी सैलून की एक्सपर्ट पम्मी सिंह से।

पपीता

सर्दी में होने वाली टैनिंग को कम करने के लिए पपीता का पेस्ट बनाएं। अब पपीते का 2 चम्मच पेस्ट और 1 चम्मच शहद को लेकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को प्रभावित स्थान पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम टैन त्वचा को हल्का करने में मदद करता है। वहीं शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को चमकदार बनाते हैं।

केला

केले में मौजूद नेचुरल विटामिन और खनिज त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। केला टैन को कम करने के साथ कई तरह की स्किन की समस्याओं को दूर करता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 केला का पेस्ट बनाएं। इसमें 3 चम्मच दूध को मिलाएं और मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें।

papaya

आलू

विंटर टैन को कम करने के लिए आलू को स्लाइस में काटकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए रब करें। उसके बाद चेहरे को वॉश करें। आलू में कैटेकोलाज नामक एंजाइम होता है, जो टैनिंग को हटाने के साथ त्वचा को निखारने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़ें- सर्दियां आते ही शरीर में बढ़ जाती है खुजली? इन 6 टिप्स को फॉलो करके पाएं जल्द राहत

बेसन

सर्दी में टैनिंग हटाने के लिए बेसन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बेसन स्किन को पोषण देने के साथ टैनिंग को आसानी से कम करता है। 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक टैनिंग को कम करने के साथ त्वचा को चमकदार बनाता है।

टमाटर और चंदन

विंटर टैन को कम करने के लिए टमाटर और चंदन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। टमाटर टैनिंग को कम करता है और चंदन स्किन को निखारता है। 3 चम्मच टमाटर का रस और 1 चम्मच चंदन पाउडर को प्रभावित स्थान पर 20 मिनट के लिए उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पेस्ट लालिमा को कम करने के साथ सनबर्न को भी कम करता है।

सर्दियों में टैनिंग हटाने के लिए इन तरीकों को फॉलो किया जा सकता है। हालांकि, चेहरे पर इन चीजों को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

चेहरे पर रात में सोने से पहले लगाएं तिल का तेल, त्वचा की इन 5 समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer