Expert

सर्दियों में Patchy Skin से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, मिलेगी जल्दी राहत

Home Remedies For Patchy Skin In Winters: सर्दी में पैची स्किन होने से स्किन रूखी होती हैं, जानें दूर करने के उपाय। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में Patchy Skin से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, मिलेगी जल्दी राहत


Home Remedies For Patchy Skin In Winters: सर्दी में पैची स्किन की समस्या काफी आम है। पैची स्किन होने पर स्किन काफी रूखी हो जाती है। सर्दी में कई बार स्किन इतनी ज्यादा रूखी हो जाती है कि क्रीम या लोशन लगाने के बाद स्किन का रूखापन कम नहीं होता है। पैची स्किन के कारण कई बार चेहरे की सुंदरता कम होती है और कई बार इसके कारण स्किन काफी फटी भी नजर आती है। कई बार सर्दी में कम पानी पीने की वजह से भी स्किन डिडाइड्रेट हो जाती है। इस कारण स्किन पैची हो जाती है। सर्दी में अगर आपकी भी स्किन पैची हो गई हैं, तो इससे रात पाने के लिए घरेलू उपाय किए जा सकते हैं। यह उपाय अंदरूनी तौर पर स्किन को पोषण देता है और स्किन पैचीनेस को कम करते हैं। इन उपायों को घर पर आसानी से किया जा सकता है। इन उपायों के बारे में जानने के लिए हमने बात की साधना ब्यूटी सैलून की एक्सपर्ट पम्मी सिंह से।

नारियल तेल

सर्दी में नारियल तेल किसी वरदान से कम नहीं है। नारियल तेल स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ पैची स्किन से राहत देते है। चेहरे पर नारियल तेल लगाने के लिए रात को नियमित नारियल तेल से मसाज करें। ऐसा करने से स्किन हाइड्रेट भी रहती है।

एलोवेरा

सर्दी में पैची स्किन से राहत पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण स्किन को पोषण देने के साथ पिंपल्स को भी दूर करते हैं। एलोवेरा स्किन को मुलायम बनाता है और लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखता है। एलोवेरा से नियमित चेहरे की मसाज करने से पैची स्किन से राहत मिलती है।

coconut oil

शहद

शहद स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण के साथ स्किन को लंबे समय तक पोषण देता है। यह स्किन को मुलायम बनाने के साथ रूखेपन को आसानी से कम करता है। स्किन पर शहद का यूज करने के लिए शहद को हाथ से पूरे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में जूते पहनने से पैरों से आने लगती है बदबू, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स

बादाम का तेल

सर्दी में पैची स्किन से राहत पाने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करें। बादाम का तेल स्किन को पोषण देने के साथ डार्क सर्कल को भी दूर करता है। बादाम का तेल से नियमित रूप से चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से दाग-धब्बे दूर होने के साथ पैची स्किन की समस्या से राहत मिलेगी।

कच्चा दूध 

सर्दी में पैची स्किन से राहत पाने के लिए कच्चे दूध को उपयोग भी किया जा सकता है। कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को मॉइस्चराइज रखता है और स्किन की रंगत भी सुधारता है। कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करने से स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है, जिससे पैची स्किन की समस्या दूर होती है।

सर्दियों में पैची स्किन से राहत पाने के लिए इन उपायों को किया जा सकता हैं। हालांकि, इन उपायों को करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

ड्राई बालों की समस्या कम कर सकते हैं सूखे गुड़हल के फूल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer