Doctor Verified

बच्चों के चेहरे पर पैच क्यों हो जाते हैं? जानें इसके कारण और बचाव

Skin Patches in Children in Hindi Causes And Prevention: बच्चे की स्किन पर कई कारणां से पैचेस हो सकते हैं। वजह को जानकर, उसका बचाव किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के चेहरे पर पैच क्यों हो जाते हैं? जानें इसके कारण और बचाव


Skin Patches in Children in Hindi Causes And Prevention: स्किन से जुड़ी समस्या किसी को भी हो सकती है। बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं। खासकर, स्किन में पैचेस की समस्या छोटे बच्चों में काफी नजर आती है। इसके पीछे कई वजहें छिपी हैं, जैसे मानूसन के कारण, मौसम में बदलाव के कारण और शरीर में पोषक तत्वों के कमी के कारण आदि। ऐसे में पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे अपने बच्चे की स्किन पर नजर आ रहे, पैचेस को हल्के में न ले। खासकर चेहरे पर अगर किसी तरह के पैच नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस संबंध में ‘दी एस्थेटिक क्लिनिक’ में  Consultant Dermatologist, Cosmetic Dermatologist and Skin-Surgeon डॉ. रिंकी कपूर से बातचीत पर आधारित।  से बात की। पेश है, बातचीत के महत्वपूर्ण अंश।

एक्जिमा

eczema in kids

एटोपिक डर्मेटाइटिस या एक्जिमा के कारण चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में छोटे-छोटे पैच नजर आते हैं। ये दाने लाल और पपड़ीदार होते हैं, जिस पर बच्चे को खुजली भी हो सकती है। एक्जिमा होने पर बच्चे के लिए रोजमर्रा के कामकाज करना भी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इसमें काफी ज्यादा अहसजता पैदा हो सकती है। पेरेंट्स को चाहिए कि वे तुरंत बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास जाए। इसके अलावा, कुछ घरेलू उपाय अपनाएं ताकि खुजली के लक्षणों में कुछ कमी आ सके।

इसे भी पढ़ें: एक्जिमा होने पर रखें इन 5 बातों का ध्यान, समस्या होगी कम

फंगल इंफेक्शन

मानसून के दिनों में वयस्क ही नहीं, बच्चे भी फंगल इंफेक्शन का शिकार आसानी से हो सकते हैं। फंगल इंफेक्शन जैसे दाद के कारण भी स्किन में पैचेस उभरने लगते हैं। फंगल इंफेक्शन के पैचेस गोल और पपड़ीदार होते हैं। इसमें रेडनेस भी काफी ज्यादा होती है। इस तरह का स्किन इंफेक्शन होने पर डॉक्टर के पास ले जाने में देरी न करें।

इसे भी पढ़ें: फंगल इंफेक्शन होने पर आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, दूर होगी खुजली और जलन की समस्या

एलर्जी

अगर बच्चे को किसी चीज से एलर्जी है और वह उसके वस्तु के संपर्क में आ जाए, तब भी उसे स्किन प्रॉब्लम हो सकती है। स्किन एलर्जी होने पर बच्चे को जलन हो सकती है और पैच नजर आ सकता है और वहां दाग-धब्बे भी बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: एलर्जी की समस्या में करें इन फूड्स का सेवन, मिलेगा फायदा

कीड़े का काटना

कई बार कीड़े के काटने पर भी बच्चे की स्किन पर पैचेस नजर आने लगते हैं। कई बार मच्छरों के काटने पर भी लाल-लाल धब्बे हो जाते हैं। लेकिन, किसी विशेष किस्म के इंसेक्ट के काटने पर वहां मोटा दाना हो सकता है, उसमें पस भर सकता है। यही नहीं, बच्चे को इसमें काफी ज्यादा दर्द का अहसास हो सकता है।

विटिलिगो

बच्चे को विटिलिगो हो जाए, तो उसके चेहरे सहित पूरे शरीर में छोटे-छोटे पैच नजर आने गलते हैं। ये पैच सफेद रंग होते हैं, जिसमें अमूमन किसी तरह की दिक्कत नहीं खुजली या जलन की समस्या नहीं होती है। हालांकि, विटिलिगो होने पर स्किन का रंग फीका हो जाता है या फिर पिग्मेंटेशन होने लगती है।

पैचेस से बचने के लिए पेरेंट्स क्या करें

how to stay away from skin problem in kids

  • बच्चे की त्वचा को हाइड्रेटेड रखें। इसके लिए, बच्चे को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने को कहें। इसके अलावा, एक्जिमा जैसी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए बच्चे की त्वचा को नियमित रूप से मॉइस्चराइज करते रहें।
  • बच्चे को उन चीजों से दूर रखें, जिनसे उन्हें जलन या एलर्जी हो सकती है। ध्यान रखें, ऐसी चीजों के संपर्क में आने से बच्चे की तकलीफ बढ़ सकती है। 
  • स्किन में पैचेस होने पर बच्चे को सीधे सूरज की किरणों में जाने से रोकें। याद रहे, सूरज की किरणों से स्किन प्रॉब्लम बढ़ सकती है। अगर बच्चे को बाहर लेकर ही जाना है, तो उसे सनस्क्रीन जरूर लगाएं और पूरे बाजू के कपड़े पहनने को दें।
  • किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम होने पर, बच्चे को तुरंत एक्सपर्ट के पास ले जाएं। बच्चे के स्किन पैचेस पर डॉक्टर द्वारा दिए गए ऑएंटमेंट को लगाएं और स्किन केयर रूटीन को भी सही तरह से फॉलो करें।

image credit: freepik

Read Next

Eye Flu: तेजी से बढ़ रहे हैं आई फ्लू के मामले, बच्चों को इससे बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके

Disclaimer