गर्मी के मौसम में सनस्क्रीन हमारी स्किन के लिए ढाल का काम करता है। सूरज की तेज किरणों से बचने के लिए लोग एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब यही सनस्क्रीन आपकी स्किन पर रैशेज, खुजली या जलन पैदा करने लगे, तो परेशानी बढ़ जाती है। कई लोगों को चेहरे, गर्दन या हाथों पर सनस्क्रीन लगाने के कुछ घंटों के अंदर ही लाल-लाल दाने, खुजली या सूजन होने लगती है। कुछ केस में स्किन पीलिंग तक देखने को मिलती है। यह समस्या उन लोगों में ज्यादा पाई जाती है जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है या जिन्हें पहले से एलर्जी की समस्या होती है। कई बार लोग सोचते हैं कि गर्मी के कारण ही स्किन में दिक्कत हो रही है, लेकिन असल वजह सनस्क्रीन में मौजूद कुछ केमिकल्स हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम समझें कि आखिर क्यों कुछ सनस्क्रीन रिएक्शन पैदा करते हैं और इससे बचने के लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम जानेंगे सनस्क्रीन से होने वाले रैशेज के पीछे के कारण और उनसे बचने के उपाय। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
कुछ लोगों को सनस्क्रीन लगाने से रैशेज क्यों हो जाते हैं?- Causes of Rashes Caused by Applying Sunscreen
- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और आपने ऐसा सनस्क्रीन लगाया जिसमें केमिकल बेस्ड यूवी फिल्टर्स जैसे पैराबेन्स हैं, तो स्किन पर एलर्जी या रैशेज हो सकते हैं।
- ज्यादा मात्रा में सनस्क्रीन लगाने से स्किन के पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं, जिससे त्वचा में जलन और खुजली शुरू हो सकती है। साथ ही, बार-बार रगड़कर लगाना या बिना स्किन को क्लीन किए लगाने से भी रैशेज बढ़ सकते हैं।
- कई लोग सालों तक एक ही सनस्क्रीन यूज करते रहते हैं, जबकि इसकी शेल्फ लाइफ सीमित होती है। एक्सपायर्ड प्रोडक्ट में बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जो स्किन रिएक्शन का कारण बन सकते हैं।
- अगर आप सनस्क्रीन के नीचे कोई क्रीम, सीरम या मेकअप प्रोडक्ट लगाते हैं जिसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट्स (जैसे रेटिनॉल, सैलिसिलिक एसिड) होते हैं, तो यह सनस्क्रीन के साथ रिएक्ट कर सकता है और स्किन में जलन पैदा कर सकता है।
- हर प्रोडक्ट को स्किन पर सीधे लगाने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी होता है, ताकि पता चल सके कि वो स्किन को सूट करेगा या नहीं। अगर आप बिना पैच टेस्ट किए, सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, तो इसकी आशंका है कि आपको एलर्जी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में स्किन रैशेज से बचना है तो न करें ये 5 काम, सेफ रहेगी त्वचा
सनस्क्रीन लगाने से होने वाले रैशेज से कैसे बचें?- How to Prevent Rashes Caused by Sunscreen
1. जेल-बेस्ड या वॉटर-बेस्ड सनस्क्रीन चुनें- Choose Gel Based Sunsreen
अगर आपकी स्किन ऑयली या एक्ने-प्रोन है, तो क्रीमी सनस्क्रीन की बजाय जेल-बेस्ड या वॉटर-बेस्ड सनस्क्रीन लगाएं। ये हल्के होते हैं और स्किन को सांस लेने देते हैं, जिससे त्वचा में रैशेज की संभावना कम होती है।
2. सनस्क्रीन से पहले एलोवेरा जेल लगाएं- Apply Aloe Vera Gel Before Sunscreen
सनस्क्रीन लगाने से पहले चेहरे पर एक पतली परत एलोवेरा जेल की लगाएं। यह स्किन को आराम देता है और एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है जो केमिकल रिएक्शन को कम करता है।
3. सनस्क्रीन हटाने के लिए डबल क्लींजिंग अपनाएं- Double Cleanser Method to Remove Sunscreen
अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो दिन के अंत में उसे डबल क्लींजिंग (पहले ऑयल-बेस क्लींजर, फिर माइल्ड फेस वॉश) से हटाएं ताकि स्किन पर केमिकल्स जमा न हों और रैशेज से बचा जा सके।
4. नारियल तेल लगाएं- Apply Coconut Oil
सनस्क्रीन लगाने से पहले थोड़ा सा कोकोनट ऑयल लगाने से स्किन पर नेचुरल बैरियर बनता है और इरिटेशन की संभावना कम होती है। लेकिन यह ड्राई या नॉर्मल स्किन वालों के लिए ही ठीक है।
5. नई सनस्क्रीन को पूरे चेहरे पर न लगाएं- Avoid Applying Sunscreen on Whole Face
कोशिश करें कि जब भी कोई नई सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, तो उसे पूरे चेहरे पर लगाने से पहले 3-5 दिन तक सिर्फ एक छोटे एरिया (जैसे कान के पीछे या जॉ लाइन) पर लगाएं। इससे आप जान पाएंगे कि स्किन उस पर कैसे रिएक्ट करती है और इस तरह किसी गंभीर रिएक्शन से बचा जा सकता है।
अगर सनस्क्रीन को सही तरीके से चुना और लगाया जाए, तो सनस्क्रीन आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से पूरी सुरक्षा दे सकता है और वो भी बिना किसी रिएक्शन के।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
सनस्क्रीन रैश का इलाज कैसे करें?
सनस्क्रीन से रैशेज हो जाएं, तो ठंडे पानी से चेहरा धोकर एलोवेरा जेल या एंटी-एलर्जिक क्रीम लगाएं। कुछ दिन सनस्क्रीन का इस्तेमाल बंद कर दें और त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह लें।सनस्क्रीन क्रीम के क्या नुकसान हैं?
कुछ सनस्क्रीन में मौजूद केमिकल्स स्किन में एलर्जी, जलन, मुंहासे या रैशेज का कारण बन सकते हैं। गलत टाइप चुनने से स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं और ड्राईनेस बढ़ सकती है।क्या रात में चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना ठीक है?
नहीं, रात में सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं होती क्योंकि इसका काम यूवी किरणों से बचाव करना है। रात में त्वचा को सांस लेने देना चाहिए और त्वचा को साफ करके छोड़ देना बेहतर होता है।