Home Remedies For Naturally Glowing Skin In Winter: सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। इस समय स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। सर्दी में चलने वाली ठडी हवाएं स्किन को रूखा करने के साथ स्किन से नेचुरल ग्लो को भी कम करती हैं। बहुत से लोग सर्दी में स्किन को नेचुरली ग्लोइंग पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में स्किन की केयर करने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। यह घरेलू उपाय नेचुरल तौर पर स्किन को पोषण देते हैं और सर्दी में स्किन को ड्राई होने से बचाते हैं। यह स्किन को रंगत को सुधारने के साथ स्किन को मुलायम भी बनाते हैं। आइए जानते हैं सर्दी में स्किन पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए घरेलू उपायों के बारे में।
1. शहद और नींबू
सर्दी में स्किन की देखभाल के लिए शहद और नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। नींबू में विटामिन सी होता है, वहीं शहद स्किन को मॉइस्चराइज करती हैं। इन दोनों को लगाने से स्किन चमकदार बनने के साथ मिलायम भी बनती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच शहद लें और उसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें।
2. हल्दी
हल्दी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन की रंगत को सुधारने के साथ स्किन पर ग्लो को बढ़ाते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच शहद में 1/4 चम्मच हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। इसके इस्तेमाल से रंगत में सुधार आता है और स्किन चमकदार बनती है।
3. चंदन पाउडर
चंदन पाउडर में प्राकृतिक गुण होते हैं, जो त्वचा को निखारते है और उसे चमकदार बनाते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर को 3 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर15 निट के लिए लगाएं। यह पाउडर स्किन की रंगत को निखारने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, मिलेगी मुलायम एड़ियां
4. खीरे का रस
सर्दी में स्किन काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में स्किन को पोषण देने के लिए खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकालें। अब इस रस को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। खीरे का रस स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ पोर्स को क्लीन करता है।
5. एलोवेरा जेल
सर्दी में स्किन की देखभाल के लिए एलोवेरा जेल में 1 चम्मच शहद, दूध और 1 चुटकी हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अू इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। इस तरह से एलोवेरा जेल लगाने से स्किन चमकदार बनेगी।
सर्दी में स्किन पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए यह घरेलू उपाय किए जास सकते हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik