
How To Apply Sandalwood Powder In Summer: गर्मियों में चंदन पाउडर स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। चंदन पाउडर स्किन को ठंडक देने के साथ गर्मियों में टैनिंग की समस्या को दूर करता है और स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन की कई समस्याओं को दूर करने के साथ उसे हेल्दी रखने में मदद करता है। यह त्वचा को मुलायम बनाने के साथ पिंपल्स और झाइयों को भी आसानी से दूर करता है। चंदन पाउडर स्किन को कूलिंग इफेक्ट देकर स्किन को बेदाग बनाता है। कई लोग गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स कुछ ही समय के लिए प्रभावी होते है। ऐसे में गर्मियों में स्किन पर चंदन पाउडर लगाने से इसका असर लंबे समय तक रहता है और त्वचा को अंदरूनी ठंडक भी मिलती है। आइए जानते हैं गर्मियों में चंदन पाउडर कैसे लगाएं।
चंदन पाउडर और दही
चंदन पाउडर और दही को मिलाकर लगाने से स्किन को ठंडक मिलने के साथ स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट भी रहेगी। इसको लगाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच दही को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाकर 5 मिनट के लिए मसाज करें। उसके बाद इस मिश्रण को 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर त्वचा को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से ऑयली स्किन की समस्या दूर होगी।
चंदन पाउडर और गुलाब जल
गर्मियों में चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और पिंपल्स की समस्या भी दूर होती है। चंदन पाउडर और गुलाब जल को लगाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर में 2 से 3 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा कर रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से चंदन पाउडर लगाने से स्किन मुलायम भी बनती है।
चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 3 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद स्किन को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह सेचंदन पाउडर लगाने से सनबर्न की समस्या दूर होने के साथ स्किन में निखार भी आता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों के पसीने से हैं परेशान? जानें इसे दूर करने के 5 आसान उपाय
चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल
गर्मियों में स्किन को ठंडक देने के लिए चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल को भी मिलाकर लगाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर में 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। यह मिश्रण स्किन को कूलिंग देने के साथ स्किन को पोषण देता है और उसको चमकदार बनाता है।
चंदन पाउडर और शहद
1 चम्मच चंदन पाउडर, 1/2 चम्मच शहद और 2 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद 15 मिनट तक स्किन पर लगा रहने दें। फिर नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से गर्मियों में चंदन पाउडर लगाने से स्किन ग्लोइंग बनने के साथ पिंपल्स की समस्या भी दूर होती है।
गर्मियों में इन तरीकों से चंदन पाउडर को लगाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें चेहरे पर इसको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik