
Skin Cooling Ingredients For Summer In Hindi: गर्मी के मौसम में तेज धूप से चेहरे पर रैशेज, टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्याएं होना आम है। धूप के संपर्क में आने पर कई लोगों का चेहरा लाल हो जाता है और त्वचा में जलन होने लगती है। ऐसे में लोग त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए चेहरे को ठंडे पानी से धोते हैं या बर्फ का टुकड़ा रगते हैं। इससे कुछ देर के लिए आराम मिल जाता है, लेकिन स्किन की जलन पूरी तरह ठीक नहीं होती है। ऐसे में गर्मियों में त्वचा को ठंडक देने और गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए आप कुछ प्राकृतिक चीजों का प्रयोग कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये चीजें आपको अपने आसपास ही आसानी से मिल से जाएंगी। इनमें मौजूद कूलिंग इफेक्ट त्वचा को ठंडा और फ्रेश रखने में मदद करेंगे। तो आइए, जानते हैं गर्मियों में त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए आप चेहरे पर किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं -
गर्मियों में त्वचा को ठंडक देने के लिए क्या लगाएं - Things To Apply On Face For Cooling Effect In Summer In Hindi
एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ ही नमी भी प्रदान करता है। चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से पिंपल, दाग-धब्बे और टैनिंग की समस्या दूर होती है। यह सनबर्न के कारण झुलसी त्वचा को हील करने में भी मददगार है। इसका प्रयोग करने के लिए एलोवेरा की पत्तियों से ताजा जेल निकाल लें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन काफी सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी।
खीरा
खीरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें कूलिंग इफेक्ट मौजूद होता है, जिससे यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। खीरा चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को रिमूव करने का काम करता है। चेहरे पर खीरा लगाने से दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं और त्वचा ग्लोइंग नजर आती है। यह चेहरे की टैनिंग हटाने में भी कारगर साबित होता है। इसका प्रयोग करने के लिए आप खीरे को कद्दूकस कर्क इसका रस निकल लें। फिर कॉटन की मदद से इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन काफी कूल और फ्रेश फील होगी।
चंदन
चंदन की तासीर ठंडी होती है, इसलिए यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। चेहरे पर चंदन लगाने से मुंहासे, दाग-धब्बे और झुर्रियों की समस्या दूर होती है। यह त्वचा की रंगत सुधारने के लिए भी काफी प्रभावी है। गर्मी में तेज धूप और सनबर्न से राहत पाने के लिए आप चेहरे पर चंदन का लेप लगा सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें पानी या गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर लेप तैयार कर लें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। लगभग 15 मिनट बाद ताजे पानी से धो दें। आप चेहरे पर रोजाना चंदन पाउडर का लेप लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मी में चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, आएगा निखार और बढ़ेगी चमक
गुलाब जल
गर्मियों में त्वचा को ठंडक देने और सनबर्न से राहत पाने के लिए गुलाब जल का प्रयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह चेहरे की त्वचा को हील करता है और ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर करता है। चेहरे पर गुलाब जल लगाने से मुंहासें दूर होते हैं और टैनिंग की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। इसका प्रयोग करने के लिए आप गुलाब जल को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। फिर इसे एक कॉटन पैड में लेकर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को काफी लाभ मिलेगा और चेहरा खिला-खिला नजर आएगा।
दही
आप चाहें तो गर्मियों में त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए चेहरे पर दही भी लगा सकते हैं। दही त्वचा को गहराई से साफ करता है और डेड स्किन को रिमूव करता है। चेहरे पर दही लगाने से स्किन मुलायम बनती है और त्वचा की रंगत भी सुधरती है। इसका प्रयोग करने के लिए आप ठंडा दही लें और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। लगभग 10 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: धूप से आने के बाद चेहरे पर क्या लगाएं? जानें 5 चीजें, जो दूर करेंगे टैनिंग और देंगे ठंडक का एहसास
गर्मियों में त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए आप चेहरे पर ये सभी चीजें लगा सकते हैं। हालांकि, किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य कर लें।