गर्मियों में स्किन को ठंडक देने के लिए लगाएं ग्रीन टी से बने ये 3 फेस मास्क, स्किन रहेगी हाइड्रेटेड

Cooling Green Tea Face Masks For Summer: गर्मियों में स्किन को ठंडक देने के लिए हफ्ते में 1 बार ग्रीन टी के फेस मास्क लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में स्किन को ठंडक देने के लिए लगाएं ग्रीन टी से बने ये 3 फेस मास्क, स्किन रहेगी हाइड्रेटेड

Cooling Green Tea Face Masks For Summer: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में स्किन को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। धूप, धूल और टैनिंग के कारण स्किन का रंग डार्क होने के साथ कई बार स्किन काफी रूखी भी हो जाती हैं। अक्सर लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता है। ऐसे में गर्मियों में स्किन को ठंडक देने के लिए ग्रीन टी के फे मास्क लगाए जा सकते हैं। ग्रीन टी के फेस मास्क स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ टैनिंग को कम करती है और स्किन को ठंडक भी देती हैं। ग्रीन टी में मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को नमी देने के साथ ग्लोइंग भी बनाते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में स्किन को ठंडक देने के लिए ग्रीन टी के फेस मास्क कैसे बनाएं।

1. ग्रीन टी और नींबू का फेस मास्क

सामग्री

1/4 कप- पानी

1- ग्रीन टी बैग

1 चम्मच- नींबू का रस

 ग्रीन टी और नींबू का फेस पैक बनाने का तरीका

ग्रीन टी और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए हल्के गुनगुने पानी में 10 से 15 मिनट के लिए टी बैग को डालकर रखें। इस पानी को ठंडा होने के बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये मास्क ऑयली स्किन की समस्या को कम करने के साथ दाग-धब्बों से राहत देता हैं।

GLOWING SKIN

2. ग्रीन टी और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क

सामग्री

3 चम्मच- ग्रीन टी का पानी

2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी

ग्रीन टी और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क बनाने का तरीका

ग्रीन टी और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क बनाने के लिए 1/4 कप गर्म पानी लें और इसमें 5 मिनट तक ग्रीन टी का बैग डालकर रखें। अब पानी जब ठंडा हो जाएं, तो इसमें मुल्तानी मिट्टी को डालकर मिक्स करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये मास्क स्किन का निखार बढ़ाने के साथ टैनिंग को भी कम करता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में स्किन की समस्याओं को दूर करता है एवोकाडो और गुलाब जल का फेस मास्क, जानें इसके उपयोग का तरीका

3. ग्रीन टी और चावल के आटे का फेस मास्क

सामग्री

3 चम्मच- ग्रीन टी का पानी

2 चम्मच-चावल का आटा

1 चम्मच- नींबू का रस

ग्रीन टी और चावल के आटे का फेस मास्क बनाने का तरीका

ग्रीन टी और चावल के आटे का फेस मास्क बनाने के लिए 1/4 कप गर्म पानी लें और इसमें 5 मिनट तक ग्रीन टी का बैग डालकर रखें। अब पानी जब ठंडा हो जाएं, तो इसमें चावल का आटा डालकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये मास्क स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ स्किन को ऑयल फ्री लुक देता है।

गर्मियों में स्किन को ठंडक देने के लिए ग्रीन टी के फेस मास्क लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, चेहरे पर इसको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

गर्मियों में बच्चों की स्किन को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए ये 3 टिप्स

Disclaimer