Doctor Verified

गर्मियों में बच्चों की स्किन को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए ये 3 टिप्स

Summer Skincare Tips For Kids- गर्मियों में बच्चों की स्किन पर घमौरी या रैशेज होने की समस्या से निपटने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में बच्चों की स्किन को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए ये 3 टिप्स


Kids Skin Care Tips in Summer- गर्मियों का मौसम शुरू होते ही स्किन से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ने लगती हैं। ऐसे में बच्चों की स्किन की केयर करना ज्यादा जरूरी हो जाता है, क्योंकि अक्सर खेलने-कूदने के कारण पसीना हो जाता है, जो बच्चों में घमौरी या रैशेज का कारण बन सकता है। बच्चों को घमौरी या स्किन रैशेज होने के कारण पैरेंट्स हमेशा परेशान रहते हैं, और उनकी इस समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे में आइए चियर्स चाइल्ड केयर के पीडियाट्रिशियन डॉ. निहार पारेख से जानते हैं कि गर्मियों में बच्चों की स्किन की केयर कैसे करें? 

गर्मियों में बच्चों की स्किन की देखभाल कैसे करें? - How Do You Take Care Of Kids Skin in Summer in Hindi?

1. कॉटन के कपड़े पहनाएं - Wear Cotton Clothes

गर्मी के दिनों में बच्चों को कॉटन फेबरिक के ही कपड़े पहनाएं। कॉटन एक नेचुरल फेबरिक होता है, जो बच्चों के शरीर तक हवा आसानी से पहुंचने देता है। इस तरह के कपड़ों में बच्चों को ज्यादा गर्मी नहीं लगती है और यह पसीना भी सोखते हैं। कॉटन के कपड़े पहनाने से आपके बच्चे को ठंडा और आरामदायक रखने में मदद मिलती है। गर्मियों में बच्चों को सिंथेटिक से बने कपड़े पहनाने से बचें, जो बच्चों में अत्यधिक गर्मी का कारण बन सकता है और पसीने रोककर शरीर पर रैशेज और खुजली का कारण बनता है। 

2. एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें - Use Antibacterial Soap

गर्मी के मौसम में बच्चों की स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इसलिए उन्हें नहलाने के लिए ऐसे साबुन का इस्तेमाल करें जो एंटी-बैक्टीरियल हो। मार्केट में ऐसे कई आयुर्वेदिक और केमिकल फ्री साबुन मिलते हैं, जो खास बच्चों की सेंसिटिव स्किन के लिए तैयार बनाए गए हैं। खासकर आप ऐसे स्किन केयर प्रोडक्टस का चुनाव करें जो केमिकल और खुशबू से मुक्त हों, क्योंकि ये आपकी स्किन का नेचुरल तेल छीन सकते हैं, जिससे स्किन पर ड्राईनेस और खुजली की समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- बच्चों के बालों पर देसी घी कैसे लगाएं? हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब से जानें सही तरीका, जिससे बाल बनेंगे मुलायम 

3. बच्चे के घर वापस आने पर नहलाएं - Bathe The Child When They Back Home 

जब भी आपका बच्चा स्कूल, ट्यूशन या खेलकूद कर घर वापस आए तो सबसे पहले नहाने के लिए कहें, क्योंकि बाहर गर्म तापमान, धूप और पसीने के कारण उनके शरीर पर गंदगी और बैक्टीरिया चिपक जाते हैं, जिन्हें धोकर निकालना बेहद जरूरी है। इसलिए बाहर से घर में वापस आए बच्चों को जरूर नहलाएं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Nihar Parekh, Pediatrician (@drniharparekh)

इन बातों का भी रखें ध्यान- 

  • बच्चों को नियमित रूप से सनस्क्रीन लगाएं। 
  • गर्मी में डिहाइड्रेट होने से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं। 
  • घर से बाहर निकलने पर बच्चों की आंखों को सुरक्षित रखने के लिए धूप का चश्मा पहनाएं। 
  • घमौरी या अन्य स्किन एलर्जी होने पर इलाज के लिए सही उपाय जरूर करें और डॉक्टर से सलाह लें। 

Image Credit- Freepik

Read Next

मुंहासों के दाग हटाने के लिए लगाएं बेसन और ऑरेंज पील पाउडर से बना पेस्‍ट, मिलेगी निखरी-बेदाग त्वचा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version